इस परिवार पर हुई सीएम नीतीश की योजनाओं की भारी बरसात! चार लोगों को मिल रहा लाभ

Nitish Kumar Schemes: नालंदा के बदरवाली गांव की रुबी देवी का साधारण घर आज सरकारी योजनाओं के असर का उदाहरण बना है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, महिला रोजगार योजना से मिली सहायता और बेटी को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित शिक्षा प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ इन सबने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारकर उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बना दिया है.

By Nishant Kumar | November 27, 2025 7:31 PM

Nitish Government Schemes: नालंदा जिले के गनगौरा पंचायत के बदरवाली गांव की रुबी देवी का साधारण-सा घर इन दिनों पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. वजह है परिवार को मिली बिहार सरकार की चार अलग-अलग योजनाओं का लाभ, जिसने न सिर्फ उनकी आर्थिक स्थिति सुधारी, बल्कि पूरे परिवार के आत्मविश्वास और भविष्य की उम्मीदों को भी नई रोशनी दी है. 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ा 

इस घर की रुबी देवी की बुजुर्ग सास आभा देवी के चेहरे पर गजब का आत्मविश्वास और बिहार सरकार पर भरोसा झलकता है. हाल ही में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत हर माह मिलने वाले 400 रुपए को बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया जिसने इनके बुढ़ापे की चिंताओं को काफी हद तक कम कर दिया है.  दवा, पूजा-पाठ और रोजमर्रा की छोटी जरूरतों के लिए अब उन्हें किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होती है और इसके लिए वह बिहार सरकार के प्रति आभार व्यक्त करती हैं.  

आत्मविश्वास के साथ जी रहे दिव्यांग 

उधर, घर के दिव्यांग पति को भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन के जरिए ₹1100 मासिक मिलता है. बात करने पर रुबी देवी के पति बताते हैं कि पहले आर्थिक तंगी के कारण छोटी-मोटी जरूरतें भी कठिन लगती थीं, लेकिन अब नियमित आय की वजह से जीवन में एक स्थिरता आई है. सरकारी सहायता ने इनके मन में आत्मविश्वास से जीने वाली भावना को फिर जगाया है. 

महिला रोजगार योजना ने कैसे बदला रूबी का जीवन

इस परिवार की बहू रूबी देवी को महिला रोजगार योजना के तहत मिले ₹10,000 ने सबसे बड़ा बदलाव किया.  रूबी देवी ने इस राशि का उपयोग मछली पालन शुरू करने में किया. आज उनके छोटे तालाब में तैरती मछलियां सिर्फ आय का साधन नहीं, बल्कि रूबी की मेहनत और आत्मनिर्भरता की पहचान बन चुकी हैं. गांव की महिलाएं उन्हें प्रेरणा की तरह देखती हैं. 

दसवीं से नर्सिंग तक सुरवील के हर कदम पर आत्मविश्वास

परिवार की बेटी सुरवील को भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से 4 लाख रु लोन का मिला है. जिससे वे नर्सिंग की पढ़ाई कर रही हैं और अपने उज्जवल भविष्य के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं. बेटी को न केवल स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिला है बल्कि मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत दसवीं की परीक्षा पास करने पर 10 हजार रुपए, बारहवीं पास करने पर 25 हजार रुपए मिले थे. शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाली इस योजना ने बेटी की पढ़ाई का रास्ता आसान कर दिया और वह अपने सपनों की उड़ान भर रही है. 

Also read: शपथ लिए बिना ही काम पर लग गईं मैथिली ठाकुर, विपक्ष के सवाल पर किया किनारा 

सशक्त बनाती हैं ये योजनायें 

गांव के लोग कहते हैं कि यह घर “सरकारी योजनाओं के असर” का जीवंत उदाहरण है जहां सहायता सिर्फ कागज पर नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत में बदल रही है. जीविका के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर जीतेन्द्र बताते हैं कि इस तरह के सैंकड़ों-हजारों परिवार हैं, जहां एक ही छत के नीचे बिहार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण परिवार के चेहरे पर मुस्कान और कदमों में आत्मविश्वास है. जो यह साबित करते हैं कि सही हाथों तक पहुंचने वाली योजनाएं कैसे एक साधारण परिवार को धीरे-धीरे सशक्त बना सकती हैं.