Patna News : पटना एयरपोर्ट पर अब बुजुर्गों के लिए होगा रिटायरिंग रूम

पटना एयरपोर्ट परिसर में दो रिटायरिंग रूम में चार से छह बेड की व्यवस्था बुजुर्ग व बीमार व्यक्तियों के लिए की जायेगी.

By SANJAY KUMAR SING | September 24, 2025 1:29 AM

संवाददाता, पटना : पटना एयरपोर्ट पर बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों का ख्याल रखते हुए रिटायरिंग रूम की व्यवस्था की जायेगी. एयरपोर्ट परिसर में दो रिटायरिंग रूम में चार से छह बेड की व्यवस्था बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों के आराम करने के लिए की जायेगी. रिटायरिंग रूम में प्राथमिक चिकित्सा किट और बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए मेडिकल फैसिलिटी भी उपलब्ध करायी जायेगी. एयरपोर्ट परिसर में बने स्वास्थ्य जांच केंद्र में बुजुर्गों के साथ ही अन्य लोग भी इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार प्राप्त कर सकते हैं. रिटायरिंग रूम में बुजुर्गों के पीने के साफ पानी और हल्के स्नैक्स भी उलब्ध होंगे. बुजुर्ग व्यक्ति व उनके परिजन ऑन स्पॉट और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं.

अचानक तबीयत बिगड़ने पर डिफाइब्रिलेटर से होगा मरीजों का उपचार

पटना एयरपोर्ट पर आये किसी यात्री की अगर अचानक तबीयत खराब होती है, तो उन्हें आपातकालीन चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए डिफाइब्रिलेटर मशीन लगायी जायेगी. इस मशीन की मदद से यहां आने वाले बुजुर्ग और वयस्क यात्रियों की अगर अचानक तबीयत बिगड़ने या फिर दिल का दौरा पड़ने पर तत्काल उपचार किया जा सकेगा. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से डिफाइब्रिलेटर के साथ ही फर्स्ट एड बॉक्स भी दिया जायेगा.

हस्तशिल्प और कला को बढ़ावा देने के लिए खुला बिहार इंपोरियम

पटना. बिहार की कला, संस्कृति और हस्तशिल्प को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए पटना एयरपोर्ट के डिपार्चर टर्मिनल में मंगलवार को बिहार इंपोरियम का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने किया. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, सचिव बी कार्तिकेय धनजी, एयरपोर्ट निदेशक कृष्ण मोहन नेहरा और मीडिया प्रभारी आनंद सत्संगी समेत अन्य लोग मौजूद रहे. मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि बिहार इंपोरियम खुलने से राज्य के शिल्पकारों को बेहतर बाजार मिलेगा. विभिन्न राज्यों और विदेश से आने वाले यात्रियों को राज्य के हस्तशिल्प को देखने और समझने का अवसर मिलेगा. इंपोरियम के माध्यम से शिल्पकारों को बेहतर अवसर मिलने के साथ ही उन्हें डायरेक्ट लाभ मिलेगा. देशी-विदेशी ग्राहकों तक पहुंच बढ़ने से उत्पादों की मांग एवं उत्पादन दोनों में वृद्धि होगी. बिहार इंपोरियम में राज्य की पारंपरिक शिल्पकलाएं जैसे मधुबनी पेंटिंग, सिक्की शिल्प, मंजूषा कला, पत्थर नक्काशी, काष्ठ शिल्प, सिरेमिक शिल्प, टिकुली पेंटिंग के आकर्षक उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है