Patna news : चाचा ने ही सुपारी देकर करायी थी भतीजी और उसके प्रेमी की हत्या
शादीशुदा जाेड़े की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मकान मालकिन और महाकाल गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
संवाददाता, पटना : शादीशुदा जाेड़े की हत्या करने के मामले का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में बीएसएनएल कर्मी धर्मराज कुमार की पत्नी राखी देवी और महाकाल गैंग के दो बदमाशा राहुल कुमार व दीनबंधु को गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस ने 12 सितंबर को सुबाेध कुमार उर्फ लोहा और उसकी नाबालिग प्रेमिका के शव पटना- गया रेलखंड के पोठही और नीमा हाल्ट स्टेशन के बीच ट्रैक से बरामद किया गया था. जांच में खुलासा हुआ कि दोनों की हत्या नाबालिग लड़की के चाचा सुनील कुमार ने सुपारी देकर करायी है. सुनील भी महाकाल से जुड़ा है. सुनील दोनों की शादी से नाराज था. उसने कहा था जब गांव-समाज में प्रतिष्ठा चली गयी, तो दोनों की हत्या करा देंगे.
पहले गला दबा कर हत्या की, फिर सुसाइड दिखाने के लिए ट्रैक पर फेंका
सुनील ने दोनों की हत्या के लिए महाकाल गैंग के राहुल, दीनबंधु व अन्य से संपर्क किया. सुनील को पता चला कि लोहा व भतीजी राखी के मकान में रह रहे हैं. 11 सितंबर की रात को सुनील व महाकाल गैंग के बदमाश एक स्विफ्ट कार व चार-पांच बाइक से रामकृष्णानगर पहुुंचने और दोनों के साथ मारपीट की. वहां लोहा का एक दाेस्त भी था. उसे भी मारा-पीटा. कमरा व सीढ़ी पर खून भी गिरा था. इसके बाद ये तीनों को कार से लेकर रवाना हुए. रास्ते में सुबोध के दोस्त को उतार दिया. इसके बाद कार में ही दोनों को मार डाला और सुसाइड का रूप देने के लिए ट्रैक पर शवों को फेंक दिया. ट्रैक पर पड़े दोनों शव किसी ट्रेन से तीन टुकड़ों में कट गये.
बगैर पहचान पत्र के नाबालिग को रखा और खून के धब्बे मिटाये
राखी का मकान रामकृष्णानगर थाने के भगत सिंह चौक पर है. सात सितंबर को सुबाेध ने प्रेमिका से शादी करने के बाद राखी के चार तल्ले मकान में एक कमरा तीन हजार रुपये में लिया. राखी पर आरोप है कि दोनों को बिना सत्यापन किये कमरा दे दिया. यही नहीं, दोनों से मारपीट के दौरान जब वहां खून गिरा, तो बीएसएनएल कर्मी धर्मराज व उसकी पत्नी राखी ने उसे मिटा दिया. सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड में राखी के पति धर्मराज, नाबालिग के चाचा सुनील कुमार, नाबालिग के पिता के अलावा महाकाल गैंग के आठ बदमाशों को नामजद किया गया है.
राहुल व दीनबंधु पर दर्ज हैं पांच केस
धनरूआ के लच्छू बिगहा के राहुल पर रंगदारी, आर्म्स एक्ट व दंगे के पांच केस दर्ज हैं, जबकि देवकुली के दीनबंधु पर हत्या व आर्म्स एक्ट के दो केस दर्ज हैं. सात सितंबर को नाबालिग की दादी ने लोहा पर पोती के अपहरण का केस दर्ज कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
