Patna News : सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस में एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक का ट्रॉली बैग हुआ चोरी
यूपी के सोनभद्र के रहने वाले एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक निशांत कमल का ट्रॉली बैग बदमाशों ने चोरी कर लिया.
संवाददाता, पटना : यूपी के सोनभद्र के रहने वाले एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक निशांत कमल का ट्रॉली बैग बदमाशों ने चोरी कर लिया. यह घटना 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस में हुई. वह रेनुकट से पटना आ रहे थे. इस संबंध में उन्होंने पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज करया है. उन्होंने बताया है कि उनके ट्रॉली बैग में 15 हजार रुपये के कपड़े थे.
लैपटॉप बैग भी हुआ गायब और ट्रेन भी छूटी
कैमूर के रामगढ़ के रोहित राठौर का लैपटॉप बैग प्लेटफॉर्म संख्या-9 से बदमाशों ने चोरी कर लिया. वह पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस से जाने के लिए पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-9 पर पहुंचे थे. उन्होंने स्टील के चेयर पर बैग रख कर बैठ गये. इसी बीच ट्रेन का सिग्नल हुआ, तो वह चढ़ने के लिए उठे, लेकिन उनका लैपटॉप बैग गायब था. इसके बाद उनकी ट्रेन छूट गयी और पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज करा दिया है. वहीं, खगड़िया के परबत्ता के अमलेश कुमार दिल्ली से महानंदा एक्सप्रेस से पटना आ रहे थे. इसी दौरान दानापुर जंक्शन पहुंचते ही उन्हें नींद लग गयी. इसके बाद जब ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची, तो सीट पर रखा लैपटॉप गायब मिला.बैग को सीट पर छोड़ प्लेटफॉर्म पर गये कॉफी पीने, हो गया बैग गायब
उज्जैन के प्रियांशु मोरे के बैग को बदमाशों ने पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस में गायब कर दिया. उनके बैग में 80 हजार रुपये कीमत की लैपटॉप व अन्य सामान थे. उन्होंने ट्रेन की सीट पर अपना बैग रख दिया था और कॉफी पीने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर चले गये थे. इसके बाद सीट पर आये, तो बैग गायब था. उनके बयान पर पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
