Patna News : एसडीएम व डॉक्टर समेत तीन के फ्लैट का ताला तोड़ कर गहने व कैश की चोरी
बुद्धा कॉलोनी थाने के कवि रमण पथ स्थित आशा अपार्टमेंट के तीन बंद फ्लैटों के तालों को तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये के गहने व कैश की चोरी कर ली है.
संवाददाता, पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के कवि रमण पथ स्थित आशा अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों के तालों को तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये के गहने व कैश की चोरी कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर की एसडीएम डॉ अर्चना के फ्लैट नंबर 101, लंदन के डॉ एसएन झा के फ्लैट नंबर 202 और रोहित झा के फ्लैट नंबर 301 को चोरों ने निशाना बनाया है. इन तीनों फ्लोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों ने उखाड़ लिया. इसकी जानकारी तब हुई, जब अपार्टमेंट के ऑनर रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव ने फ्लैटों के तालाें को टूटा देखा. इसकेे बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर ली. सचिव कर्नल अमित झा ने पुलिस को बताया कि फिलहाल ये तीनों फ्लैट के मालिक बाहर रहते हैं और ये रहते हैं. उन्होंने बताया कि एसडीएम डॉ अर्चना मुजफ्फरपुर में पोस्टेड हैं और डॉ एसएन झा मेरे चाचा है और लंदन में ही रहते हैं. वहीं, रोहित झा मेरा छोटा भाई है.
तीनों फ्लैट से 75 हजार रुपये कैश व ज्वेलरी की चोरी
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम के फ्लैट से एक चेन, चार लॉकेट, शैक्षणिक दस्तावेज, एक सूटकेस, 25 हजार रुपये कैश व कपड़े की चोरी हुई है. वहीं, डॉ एसएन झा के फ्लैट से दो चेन, दो अंगुठी, दो कंगन, 20 हजार कैश और कपड़े पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इसके अलावा 301 में रहने वाले रोहित झा के फ्लैट से चोरों ने एक चेन, दो अंगुठी, 30 हजार रुपये कैश, दो सूटकेस और कपड़े की चोरी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
