Patna News : फतुहा स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी
फतुहा स्टेशन पर सोमवार की सुबह एक बड़ा उस समय हादसा टल गया, जब डाउन में आ रही 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस फतुहा में दो हिस्सों में बंट गयी.
संवाददाता, फतुहा/पटना : दानापुर रेल मंडल के पटना-झाझा रेलखंड पर फतुहा स्टेशन पर सोमवार की सुबह एक बड़ा उस समय हादसा टल गया, जब डाउन में आ रही 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस फतुहा में दो हिस्सों में बंट गयी. सुबह करीब 8:10 बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस फतुहा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-2 से आगे के लिए रवाना हुई. ट्रेन के प्लेटफॉर्म छोड़ते ही कपलिंग टूटने से अचानक तीन बोगियां मुख्य रैक से अलग हो गयीं. जैसे ही गार्ड और स्टेशन मास्टर को जानकारी मिली, तुरंत ट्रेन रोकी गयी और यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए एहतियाती कदम उठाये गये. सूचना के बाद रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची. इधरी इसकी सूचना मिलते ही दानापुर मंडल के डीआरएम के निर्देश पर जांच टीम बनायी गयी है.
जांच टीम गठित, रिपोर्ट के बाद आगे की होगी कार्रवाई
दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि यह पूरी तरह से कपलिंग टूटने का मामला है. कपलिंग जोड़ कर ट्रेन को रवाना किया गया. मामले की जांच के लिए टीम बनायी गयी है. कपलिंग टूटने के कारणों की जांच का आदेश दे दिया गया है.
फतुहा स्टेशन पर तकनीकी टीम पहुंची कोच को जोड़ कर ट्रेन को रवाना किया
घटना के करीब 21 मिनट बाद 8:31 बजे रेलवे कर्मचारियों ने अलग हुई बोगियों को फिर से जोड़ा. इसके बाद तकनीकी जांच की गयी और सुनिश्चित किया गया कि ट्रेन सुरक्षित ढंग से आगे बढ़ सके. जांच पूरी होने के बाद 9:02 बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. फतुहा स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक रणजीत कुमार ने बताया श्रमजीवी एक्सप्रेस फतुहा स्टेशन से सुबह 8:10 बजे खुली और ट्रेन के खुलते ही उसका कोपलिंग टूट गयी. सूचना के बाद तकनीकी टीम को बुला कर गड़बड़ी ठीक कर ट्रेन आगे रवाना किया गया. इस दौरान स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. पैसेंजर थोड़ी देर के लिए असहज महसुस करने लगे थे.
पुनपुन घाट स्टेशन पर नहीं रुकी ट्रेन
पटना-गया रेलखंड के पुनपुन घाट स्टेशन पर सोमवार की दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब गया जी से पटना जा रही 63250 सवारी गाड़ी पुनपुन घाट स्टेशन पर नहीं रुकी और आगे बढ़ गयी. इधर आसपास मौजूद लोगों के साथ ट्रेन में सवार लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. चालक ट्रेन को रोकते तब तक ट्रेन की कुछ बोगियां पुनपुन नदी के ऊपर पुल पर पहुंच चुकी थी. इस वजह से पिंडदानियों के साथ आम यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. इधर अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला में तैनात जीआरपी व आरपीएफ के लोग नदी के ऊपर बने पुल पर जाकर यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से नीचे उतारा. कुछ देर के लिये वहां ट्रेन के चालक के खिलाफ माहौल खराब हो गया था, लेकिन पितृपक्ष मेला होने व कुछ सामाजिक कार्यकर्ता के प्रयास से ऐसा नहीं हुआ और अंततः ट्रेन अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर पायी. परसा बाजार स्टेशन प्रबंधक एस के सुधाकर ने बताया कि सोमवार की रात हम ड्यूटी पर आये है,हमें इसकी जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
