गोली मारने पहुंचे बदमाश हथियार व बाइक छोड़ फरार

patna news: पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के माखनपुर ईदागह मुहल्ले में जमीन विवाद में गोली मारने की मंशा से घर पर पहुंचे हमलावर को लोगों ने घेर कर पीटा.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 20, 2025 12:01 AM

पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के माखनपुर ईदागह मुहल्ले में जमीन विवाद में गोली मारने की मंशा से घर पर पहुंचे हमलावर को लोगों ने घेर कर पीटा. भीड़ में घिरे दोनों बदमाश मौके पर बाइक व हथियार छोड़ कर फरार हो गये. सूचना पर मौके पर पहुंची आलमगंज थाना पुलिस ने बदमाशों की ओर से छोड़े गये हथियार में एक रिवाल्वर, एक देसी कट्टा, आठ गोली और बाइक बरामद की है. फरार बदमाशों की तलाश पुलिस टीम कर रही है. माखनपुर ईदगाह मुहल्ला निवासी संजीव कुमार व सुधीर कुमार ने बताया कि बुधवार की रात दोनों भाई घर के दरवाजे पर बैठे थे. इसी बीच बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और हथियार तान फायरिंग का प्रयास किया. बदमाशों की मंशा देख आसपास के लोग व परिजनों ने बदमाशों को घेर लिया. इसके बाद पिटाई की. पिटाई के बीच ही दोनों बदमाश हथियार, गोली व बाइक छोड़ कर फरार हो गये. पीड़ित का कहना है कि पड़ोसी से पांच वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद में बदमाश हमला की नीयत से पहुंचे थे. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक देसी पिस्तौल, एक रिवाल्वर, 8 गोली व बाइक बरामद हुई है. जब्त बाइक के रजिस्ट्रेशन, इंजन और चेचिस नंबर से उसके मालिक का पता किया गया है. बदमाशों की 25 से 30 बीच आंकी गयी है. पुलिस सूत्रों की माने तो घटनास्थल के आसपास रहे सीसीटीवी को खंगाला गया है. एक जगह फुटेज में दो लोगों का चेहरा दिख रहा है. रात होने की वजह से चेहरा साफ नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है