Patna News : मसौढ़ी में कुत्ते के नाम से जारी हुआ आवास प्रमाणपत्र

अंचल कार्यालय से एक कुत्ते का आवास प्रमाणपत्र जारी किया गया है. इस पर नाम-डॉग बाबू, पिता-कुत्ता बाबू, माता-कुटिया देवी लिखा है.

By SANJAY KUMAR SING | July 28, 2025 1:29 AM

प्रतिनिधि, मसौढ़ी : अंचल कार्यालय से एक कुत्ते का आवास प्रमाणपत्र जारी किया गया है. इस पर नाम-डॉग बाबू, पिता-कुत्ता बाबू, माता-कुटिया देवी, मोहल्ला-काउलीचक, वार्ड नंबर 15, डाकघर-मसौढ़ी, पिनकोड-804452, जिला-पटना, राज्य-बिहार लिखा होने के अलावा प्रमाणपत्र पर दाहिने तरफ एक कुत्ते की तस्वीर भी लगी है. इस प्रमाणपत्र पर अंचल कार्यालय के राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान का डिजिटल सिग्नेचर है. बताया जाता है कि जब इस प्रमाणपत्र का ऑनलाइन नंबर सर्च किया गया, तो उसमें दिल्ली की किसी महिला का प्रमाणपत्र डाला गया है, जिसमें आधार कार्ड व उसके पति के सारे डॉक्यूमेंट हैं. मालूम हो कि आवास प्रमाणपत्र जारी तभी होता है, जब राजस्व अधिकारी व उसके पहले संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी फाॅर्म का सत्यापन करते हैं.

दोषी पर होगी प्राथमिकी : सीओ

सीओ प्रभात रंजन ने कहा कि कार्यालय के कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया, जिस वजह से कुत्ते का आवास प्रमाणपत्र जारी हो गया है. सीओ ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले के आइडी से पता किया जायेगा कि किसने ऐसा भद्दा मजाक किया है, उसके विरुद्ध सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी वह सत्यापन करने वाले कर्मी से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है