Patna News : बाइक सवार बदमाशों ने महिला से छीने तीन लाख के गहने व कैश

कदमकुआं थाने के मैकडोवल गोलंबर के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से तीन लाख के गहने और चार हजार कैश छीन लिया.

By SANJAY KUMAR SING | August 21, 2025 1:41 AM

संवाददाता, पटना : कदमकुआं थाने के मैकडोवल गोलंबर के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला उषा सिंह से तीन लाख के गहने और चार हजार कैश छीन लिया. इस संबंध में उनके दामाद अभिजीत मनीष ने कदमकुआं थाने में केस दर्ज कराया है. उषा सिंह मूल रूप से समस्तीपुर की रहने वाली हैं और वह राजेंद्र नगर रोड नंबर 13 बी में रहने वाले अपनी बेटी के घर आयी हुई थीं. इस दौरान वह टहलने के लिए घर से निकलीं. जैसे ही वह मैकडोवेल गोलंबर के पास पहुंची, वैसे ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और डरा-धमका कर जबरन मंगलसूत्र, चेन, चार अंगूठी और 4 हजार नकद रुपये छीन कर वैशाली गोलंबर की ओर भाग गये. महिला ने हो-हल्ला भी किया. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला रही है. हालांकि इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इंद्रपुरी में महिला से छीन ली 1.50 लाख की सोने की चेन

बाइक सवार बदमाशों ने इंद्रपुरी रोड नंबर पांच में स्थित घर के समीप में मालती देवी के गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली और भाग गये. इस संबंध में मालती देवी के बयान पर पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज किया गया है. सोने की चेन की कीमत करीब 1.50 लाख रुपये थी. बताया जाता है कि वह अपने घर के बाहर टहल रही थीं. इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और झपट्टा मार कर सोने की चेन लेकर भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है