Patna News : बीआइए का चुनाव कार्यक्रम जारी, 18 तक होगा नामांकन

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने वर्ष 2025-26 के लिए पदाधिकारियों और कार्यकारी परिषद के सदस्यों के चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है.

By SANJAY KUMAR SING | August 8, 2025 1:36 AM

संवाददाता, पटना: बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए ) ने वर्ष 2025-26 के लिए पदाधिकारियों और कार्यकारी परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह प्रक्रिया 81वीं वार्षिक आम सभा के आयोजन की तैयारी के तहत की जा रही है, जो 20 से 27 सितंबर के बीच आयोजित की जायेगी. चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत छह जून को बकाया सदस्यता शुल्क और देय राशियों को स्पष्ट करने के नोटिस से हुई थी. इसके बाद 30 जून तक सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी. 8 से 15 जुलाई तक निरीक्षण के लिए खुली रही. आपत्तियों के निवारण के बाद 26 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची जारी की गयी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि एक सितंबर तय की गयी है. चुनाव में यदि मुकाबला होता है, तो मतदान एजीएम के दिन सुबह 10:00 से दोपहर 1:30 बजे तक होगा और इसके बाद मतगणना की जायेगी. बीआइए की 81वीं एजीएम का नोटिस तीन से नाै सितंबर के बीच जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है