Patna News : ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मेलन में श्रीकृष्ण सिंह को भारतरत्न देने की मांग उठी
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर से ब्रह्मर्षि समाज के लोग जुटे.
संवाददाता, पटना : श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें देशभर से ब्रह्मर्षि समाज के लोग जुटे और समाज की स्थिति, सम्मान और अधिकारों को लेकर विस्तृत चर्चा की. मुख्य अतिथि विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को भारतरत्न दिया जाये. उन्होंने बताया कि श्री बाबू के नेतृत्व में ही जमींदारी प्रथा समाप्त हुई और नेतरहाट स्कूल व बीआइटी, सिंदरी जैसे संस्थानों की स्थापना हुई. ऐसे महान नेता को सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलना चाहिए.
नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर हो बिहटा एयरपोर्ट
डॉ संजीव कुमार ने यह भी मांग रखी कि बिहटा में बन रहे नये एयरपोर्ट का नाम किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर किया जाये, क्योंकि उनकी कर्मभूमि यही रही है. डॉ संजीव ने हाल में हुई जातिगत गणना पर सवाल उठाते हुए कहा कि भूमिहार ब्राह्मण समाज को योजनाबद्ध तरीके से हाशिये पर धकेला जा रहा है. वक्ताओं ने सरकार पर शिक्षा संस्थानों से ऐतिहासिक नाम मिटाने का आरोप लगाया और इडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों के लिए विशेष सुविधा, हॉस्टल और उम्र सीमा में छूट की भी मांग की. मौके पर मृणाल माधव, राजेश चौधरी, अन्नू शुक्ला, भावना भूषण, सतीश कुमार, बॉन्डिल सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
