Patna News : पटना जंक्शन व दानापुर स्टेशन पर अब 80 रुपये में मिलेगी अक्षय पात्र थाली

टचस्टोन फाउंडेशन (अक्षय पात्र किचन) पटना जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर मात्र 80 रुपये में स्वादिष्ट व पौष्टिक शाकाहारी भोजन उपलब्ध करायेगा. इसके लिए आइआरसीटीसी ने उसके साथ समझौता किया है.

By SANJAY KUMAR SING | August 22, 2025 1:30 AM

पटना. अब ट्रेन में सफर के दौरान मात्र 80 रुपये में स्वादिष्ट व पौष्टिक शाकाहारी भोजन का आनंद ले सकते हैं. आइआरसीटीसी ने टचस्टोन फाउंडेशन (अक्षय पात्र किचन) के साथ मिलकर यह पहल की है. इसी क्रम में अब दानापुर मंडल के पटना जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर यह सुविधा शुरू होने जा रही है. इसको लेकर आइआरसीटीसी ने समझौता भी कर लिया है. इसके तहत यात्रियों को साफ-सुथरा, स्वस्थ व किफायती भोजन मिलेगा. वहीं अधिकारियों के अनुसार अगर कोई वेंडर आपसे ज्यादा पैसे मांगता है या थाली में कम खाना देता है, तो इसके लिए रेलवे की हेल्पलाइन 139 या रेल मदद एप पर शिकायत की भी सुविधा दी जायेगी.

पहले जंक्शन पर, फिर ट्रेनों में भी होगी सप्लाइ

रेलवे के अनुसार अभी अक्षय पात्र फाउंडेशन अपने बेस किचन से फूड पैकेट स्टॉल पर उपलब्ध करायेगा. बाद में जंक्शन से चलने व गुजरने वाली ट्रेनों में भी इसे उपलब्ध कराया जायेगा. आइआरसीटीसी क्षेत्रीय जोन के एक अधिकारी ने बताया कि अक्षय पात्र की वेज थाली में दो पराठे या चार रोटियां, 100 ग्राम दाल या सांभर, 100 ग्राम मौसमी सब्जी, 80 ग्राम दही व12 ग्राम का आचार पैकेट मिलेगा. बताया जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो दशहरा के समय यह सुविधा शुरू कर दी जायेगी. यह सुविधा उन ट्रेनों में भी उपलब्ध होगी, जिनमें पेंट्रीकार की सुविधा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है