कृषि बिल के विरोध में ट्रैक्टर लेकर सड़क पर उतरे तेजस्वी यादव, कहा- ‘अन्नदाता’ को ‘फंड दाता’ के जरिये बनाया गया कठपुतली

पटना : कृषि बिल के विरोध में आरजेडी नेता शुक्रवार को सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार किसानों का शोषण कर रही है. कृषि बिल के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश है. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार को किसान और गरीब विरोधी पार्टी बताया. तेजस्वी यादव ने ट्रैक्टर चलाते हुए संसद में पारित कृषि बिल के विरोध में भाग लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2020 12:19 PM

पटना : कृषि बिल के विरोध में आरजेडी नेता शुक्रवार को सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार किसानों का शोषण कर रही है. कृषि बिल के खिलाफ किसानों में भारी आक्रोश है. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार को किसान और गरीब विरोधी पार्टी बताया. तेजस्वी यादव ने ट्रैक्टर चलाते हुए संसद में पारित कृषि बिल के विरोध में भाग लिया.

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने हमारे ‘अन्नदाता’ को ‘फंड दाता’ के माध्यम से कठपुतली बना दिया है. कृषि बिल किसान विरोधी हैं और उन्होंने उन्हें छोड़ दिया है. सरकार ने कहा था कि वे 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करेंगे, लेकिन ये बिल उन्हें गरीब बना देंगे. कृषि क्षेत्र का कॉर्पोरेटीकरण किया गया है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि किसानों के साथ तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है. किसानों के हाथ की कठपुतली बनाने का काम किया जा रहा है. मौजूदा सरकार देश को सही एजेंडें से भटकाने का काम कर रही है. इस कृषि बिल से बिचौलियों का पूर्ण राज स्थापित होगा.

उन्होंने विधानसभा चुनाव की घोषणा पर कहा कि इलेक्शन कमीशन जो फैसला करे. साथ ही कहा कि चुनाव के लिए महागठबंधन से ज्यादा जनता तैयार है. एनडीए सरकार को जनता सत्ता से बाहर करेगी. किसानों के साथ सरकार को होना चाहिए, लेकिन नहीं है.

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर भी तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण और रिया चक्रवर्ती के पीछे सरकार है.

Next Article

Exit mobile version