राजद विधायकों को संक्रमित करना चाहते हैं तेजस्वी यादव: नीरज कुमार

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने शुक्रवार को कहा है कि राजद विधायकों को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संक्रमित करना चाहते हैं. वे विपक्ष के नेता हैं, संवैधानिक पद पर आसीन हैं.

By Prabhat Khabar | May 30, 2020 12:51 AM

पटना : राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने शुक्रवार को कहा है कि राजद विधायकों को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संक्रमित करना चाहते हैं. वे विपक्ष के नेता हैं, संवैधानिक पद पर आसीन हैं.

खुद तो अज्ञातवास से नियमानुसार पास लेकर ही पटना आए होंगे पर क्या धुन सवार हुई कि कोरोना संक्रमण के दौर में बिना यात्रा अनुमति पास के लॉकडाउन में राजद विधायकों व नेताओं को पारिवारिक सरकारी आवास पर इकट्ठा होने को मजबूर कर दिया.

हमें इस वैश्विक आपदा से लड़ना है हमारे लिए अपने नागरिकों की सुरक्षा-संरक्षा महत्वपूर्ण है पर तेजस्वी के लिए मानवता की प्राण रक्षा मायने नहीं रखती बल्कि राजनीति महत्वपूर्ण है. मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में 15 वर्षों से अपराध के संक्रमण को नियंत्रित करने का कानूनी उपचार किया है.

बिहार में जो कोई भी अपराध करने की जुर्रत करता है वह सींखचों के पीछे होता है, जाति-धर्म, संप्रदाय और पार्टी के नाम पर यहां कोई बख्शा नहीं जाता है. इसलिए अपराध के संक्रमण के फैलने की यहाँ कोई जगह नहीं. मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि पिछले दिनों तेजस्वी यादव नेअपने विधायकों और पार्टी नेताओं से संवाद के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग का सहारा लिया.

ऐसा उन्होंने कोरोना संक्रमण से खुद और विधायकों को बचाने के लिए किया. अब भी लॉकडाउन जारी है. इस संबंध में भारत सरकार का दिशानिर्देश जारी है. यह कानून का अंग है, तो कानून का पालन तो करना पड़ेगा. यह तो प्रत्येक नागरिक का दायित्व है. तेजस्वी यादव इससे अलग नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version