Patna: 10 में आठ बड़े नालों की उड़ाही पूरी

10 बड़े नालों में आठ की उड़ाही पूरी हो चुकी है. जर्जर अंचल कार्यालय के कारण बाकरगंज नाले की उड़ाही देर से शुरू हुई, जबकि मेट्रो के निर्माण के कारण बाइपास नाले की उड़ाही की गति धीमी है.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 12:51 AM

संवाददाता, पटना : शहर में 10 बड़े नालों में बाकरगंज और बाइपास को छोड़ कर अन्य सभी नालों की उड़ाही पूरी हो चुकी है. सबसे पहले राजीव नगर व सर्पेंटाइन नाले की उड़ाही हुई. इन्हीं के साथ मंदिरी नाले के उन हिस्सों को छोड़ कर, जहां निर्माण कार्य चल रहा है, उसके लगभग 95% हिस्से की सफाई भी पूरी कर ली गयी. इसके बाद आनंदपुरी व सैदपुर नाले की उड़ाही पूरी हो गयी है. इसके साथ योगीपुर नाले का 90% उड़ाही का काम भी पूरा हो गया. लेकिन उन क्षेत्रों का काम रुका रहा, जहां मेट्रो ने निर्माण कार्य के दौरान घेरेबंदी कर रखी थी. तीसरे चरण में शिवपुरी नाले और मोहनपुर नाले की उड़ाही पूरी हुई. अंतिम चरण में बाकरगंज नाले की उड़ाही शुरू हुई. यहां देर से उड़ाही की वजह इसके किनारे अंचल कार्यालय के जर्जर भवन होना रहा, जिससे उड़ाही कई दिन तक रुकी रही. दो सप्ताह पहले डीएम व बुडको एमडी द्वारा संयुक्त निरीक्षण के बाद इस भवन को तोड़ने की अनुमति दी गयी.इसके बाद उड़ाही शुरू हुई. अभी 85% उड़ाही हुई है.

मॉपअप राउंड के तहत सैदपुर और शिवपुरी नाले की उड़ाही रहेगी जारी :

सैदपुर और शिवपुरी नाले की उड़ाही भी पूरी हो चुकी है, लेकिन नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि इन दोनों नाले के किनारे की सड़क की ऊंचाई कम होने के कारण इनकी उड़ाही पूरी होने के बावजूद मॉपअप राउंड के तहत इनकी सफाई लगातार जारी रहेगी.

बाइपास नाले की उड़ाही पूरी होने में अभी लगेगा एक सप्ताह और :

बाइपास नाले में मेट्रो के पिलर निर्माण के कारण इसकी सफाई में बाधा आ रही है और जैसे-जैसे यह बैरिकेडिंग को हटा रहा है, नगर निगम नाले की सफाई को आगे बढ़ा रहा है. वर्तमान में इसकी 70 % उड़ाही हो चुकी है और बचे 30% हिस्से का निर्माण पूरा होने में 7-10 दिन लगेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version