पिछड़ा आरक्षण में सेंधमारी और ओबीसी की हकमारी बर्दाश्त नहीं : डॉ निखिल आनंद

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ निखिल आनंद ने कहा कि इंडी गठबंधन द्वारा पिछड़ा आरक्षण में सेंधमारी और ओबीसी की हकमारी बर्दाश्त नहीं होगी.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 12:49 AM

पटना.भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ निखिल आनंद ने कहा कि इंडी गठबंधन द्वारा पिछड़ा आरक्षण में सेंधमारी और ओबीसी की हकमारी बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व राजद जैसी पार्टियों ने सामाजिक न्याय को छद्म धर्मनिरपेक्ष राजनीति की बलि चढ़ा दी है. भाजपा ओबीसी मोर्चा किसी भी प्रकार के धार्मिक आरक्षण का विरोध करती है. रविवार को भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ आनंद ने आह्वान करते हुए कहा कि सवर्ण उच्च जाति के मुसलमानों को ओबीसी के भीतर आरक्षण देने की कोशिश का मुस्लिम पसमांदा समाज को भी खुलकर विरोध करना चाहिए. भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि देश के सभी अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों में एससी-एसटी-ओबीसी और सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए संविधान प्रदत्त आरक्षण के प्रावधान को मौजूदा समय में लागू करने की जरूरत महसूस की जा रही है. इंडी गठबंधन की धर्मनिरपेक्षता मूलतः धार्मिक तुष्टीकरण और मुस्लिम परस्ती का ही पर्याय बनकर रह गयी है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पश्चिम बंगाल में रोहिंगिया और घुसपैठियों को भी ओबीसी आरक्षण के तहत लाभ दिया जा रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में सभी मुसलमानों को ओबीसी घोषित कर दिया गया है. यह नीति देश के लिए विभाजनकारी है. भाजपा इसका पुरजोर विरोध करती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डाॅ प्रवीण चंद्र राय पटेल, डाॅ सुग्रीव रविदास, प्रभात मालाकार व सुमित शशांक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version