दिल्ली एम्स में लालू यादव का हो रहा इलाज, तेजस्वी यादव ने बताया दवाओं के ओवरडोज से बिगड़ी स्थिति

लालू यादव का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो रहा है. तेजस्वी यादव ने लालू के हेल्थ का अपडेट देते हुए बताया की दवाओं के ओवरडोज के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी है. लालू यादव के शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2022 9:44 AM

पटना से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर उनके बेटे तेजस्वी यादव एवं राबड़ी देवी ने दिल्ली में लालू यादव की तबीयत के बारे में विस्तृत जानकारी दी. राबड़ी देवी ने दिल्ली में कहा कि ‘लालू प्रसाद को चाहने वाले लोग परेशान न हों, उनकी तबीयत पहले से अच्छी है, सभी लोग दुआ कीजिए.

दवाओं के ओवरडोज से बिगड़ी हालत 

वहीं तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव को पटना से दिल्ली एम्स इसलिए लाया गया क्योंकि एम्स के डॉक्टर लालू प्रसाद की बीमारियों की हिस्ट्री पहले से जानते हैं. उन्होंने बताया की लालू यादव की हालत बिगड़ने का मुख्य कारण दवाओं का ओवरडोज था. तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव के शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है. और घटना के बाद एक तरह से उनका पूरा शरीर लॉक हो चुका है.

क्रेटनिन 4 से बढ़कर हुआ 6 से ज्यादा 

लालू प्रसाद की हालत को लेकर तेजस्वी ने यह भी कहा की लालू यादव की स्थिति और बेहतर हो जाए उसके बाद डॉक्टर से उन्हें सिंगापुर ले जाने के बारे में सलाह ली जाएगी. जहां उनके किडनी ट्रांसप्लांट की बात चल रही है. उनका क्रेटनिन 4 से बढ़कर 6 के ऊपर हो गया था. चेस्ट में भी परेशानी हो रही थी. दवाओं का डोज ज्यादा हो जाने से उन्हें बेचैनी ही थी. साथ ही उन्हें बुखार भी था. इसी कारण से उन्हें इमरजेंसी में ले जाया गया लेकिन अब स्थिति ठीक है.

Also Read: भागलपुर में लीची प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने पर बनी सहमति, कंपोजिट यूनिट की भी स्थापना
सिंगापुर लेकर जाएंगे 

तेजस्वी ने बताया की दो-चार सप्ताह में लालू यादव की स्थिति और बेहतर हो जाए और वो इंटरनेशनल ट्रैवल के लायक हो जाएं तो हम सिंगापुर भी ले जाएंगे. अभी उनकी बहुत सारी दवाएं चल रही हैं. अब कॉम्पलिकेशन को दूर करने में दवाओं का कोई बुरा असर हर्ट या किडनी पर नहीं पड़े इसलिए उन्हें एम्स लाया गया है. एम्स में उनका पूरा चेक अप किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version