Tejashwi Yadav Foreign Tour : तेजस्‍वी-राहुल को राजनीति छोड़ने की नसीहत! लगातार हार से दोनों हताश और निराश?

केंद्रीय गृहराज्‍य मंत्री नित्‍यानंद राय ने आज पटना एयरपोर्ट पर तेजस्‍वी यादव और राहुल गांधी दोनों पर एक साथ निशाना साधा. उन्‍होंने इशारों में दोनों ही नेताओं को राजनीति छोड़ देने की नसीहत दे डाली है. इसके लिए उन्‍होंने आधार भी दिया है.

By Keshav Suman Singh | December 12, 2025 7:20 PM

Tejashwi Yadav Foreign Tour : केंद्रीय मंत्री नित्‍यानंद राय का कहना है कि तेजस्‍वी यादव निराश और हताश हो चुके हैं. उनके अंदर बिहार में राजनीति करने का हौसला और इरादा नहीं बचा है. उन्‍होंने ये बात पटना एयरपोर्ट पर कही. अपनी बात कहते हुए उन्‍होंने कहा कि जिस तरीके से इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में उन्‍हें हार मिली है. अब उनकी इच्‍छ बिहार में राजनीति करने की नहीं बची है. वो इसीलिए बार-बार विदेश चले जाते हैं. उन्‍होंने इशारा किया कि तेजस्‍वी यादव का मन अब बिहार की राजनीति में नहीं लग रहा है.

तेजस्‍वी और राहुल एक जैसे

केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानंद राय ने यह भी कहा कि लगातार हार का नतीजा है कि अब वो निराश और हताश हो चुके हैं. राय ने तेजस्‍वी यादव और राहुल गांधी की तुलना एक ही तराजू पर करते हुए कहा, दोनों ही नेताओं का स्‍वभाव एक जैसा है. एक तरफ कांग्रेस के राहुल गांधी हैं तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के नेता तेजस्‍वी यादव, दोनों का मन यहां नहीं लगता है और दोनों ही नेता बार- बार विदेश चले जाते हैं.

बिहार में न तेजस्‍वी रहते हैं न देश में राहुल

केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री ने पटना एयरपोर्ट पर राहुल गांधी और तेजस्‍वी यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दोनों ही नेता हार से हताश हैं. जिसका नतीजा है कि न तो राहुल गांधी देश में रहना चाहते हैं और न ही तेजस्‍वी यादव बिहार में रहना चाहते हैं. इस बार के चुनाव में हार से तेजस्‍वी यादव से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भरोसा खत्‍म हो चुका है.

इशारों में तेजस्‍वी को राजनीति छोड़ने की नसीहत

नित्‍यानंद राय ने इशारे-इशारे में दोनों नेताओं को राजनीति छोड़ने की नसीहत दे डाली है. दरअसल, तेजस्‍वी यादव और राहुल गांधी दोनों को राजनीति छोड़ने की वजह भी गिना दी है. उन्‍होंने कहा, तेजस्‍वी यादव लगातार हार से हताश और निराश हो चुके हैं. ऐसा ही हाल राहुल गांधी का भी है. बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी करारी हार से उनमें राजनीति करने की हिम्‍मत नहीं बची है. इसलिए वो बार-बार विदेश चले जाते हैं. ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि क्‍या तेजस्‍वी यादव और राहुल गांधी के विदेश जाने के पीछे हताशा और निराशा है?

बयान पर पलटवार का इंतजार

बीजेपी नेता के बयान पर अब आरजेडी का पलटवार क्‍या होगा? ये तो आने वाला वक्‍त बताएगा. मगर तेजस्‍वी यादव फिलहाल परिवार के साथ विदेश दौरे पर हैं. अब देखने वाली बात होगी कि तेजस्‍वी यादव बीजेपी के इस हमले पर क्‍या जवाब देते हैं लेकिन विदेश जाने और नित्‍यानंद राय के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति का गर्म होना तय माना जा रहा है. फिलहाल इस बयान पर आरजेडी के पलटवार का इंतजार है.

Also Read : तेजस्वी–राहुल एक जैसे! बार-बार विदेश भाग जाते हैं… नित्यानंद राय का तीखा हमला