Lalu Yadav: पोस्टर विवाद पर तेज प्रताप यादव का पलटवार, कहा- तेजस्वी से पूछिए लालू-राबड़ी की तस्वीर क्यों गायब

Lalu Yadav: नई पार्टी और नए पोस्टर के बीच तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव पर करारा पलटवार किया. जनशक्ति जनता दल के पोस्टर से लालू यादव की तस्वीर गायब होने पर उन्होंने कहा कि यह उनके पार्टी संविधान के अनुरूप है और परिवार के लिए सम्मान हमेशा दिल में है.

Lalu Yadav: जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उनकी पार्टी के पोस्टर पर लालू-राबड़ी की तस्वीर न होने को लेकर सवाल पूछा गया. इस सवाल पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि पहले तेजस्वी यादव से पूछिए कि आरजेडी के पोस्टरों से उनके माता-पिता की तस्वीर क्यों गायब है, फिर मेरे पोस्टर की बात करें.

तेज प्रताप ने बताई वजह

पत्रकारों ने सवाल पूछा कि आपकी पार्टी के पोस्टर पर लालू यादव की तस्वीर क्यों नहीं है? इस पर तेज प्रताप ने जवाब दिया, “मेरे माता-पिता एक अलग राजनीतिक दल से हैं, मैं अपनी पार्टी के पोस्टरों पर उनकी तस्वीर कैसे लगा सकता हूं? हमारी पार्टी का संविधान यही तय करता है कि पोस्टरों पर केवल पार्टी नेताओं की तस्वीरें हों.”

तेजस्वी पर उठाए सवाल

तेज प्रताप ने आगे कहा, “तेजस्वी यादव की होर्डिंग पर भी मेरे माता-पिता की तस्वीरें नहीं हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं और वे हमेशा मेरे दिल में हैं. पोस्टर पर तस्वीर हो सकती है या हटा दी जा सकती है. तेजस्वी की होर्डिंग में भी माता-पिता की तस्वीरें मौजूद नहीं हैं. इस बारे में जयचंद से पूछिए.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हाल ही में बनाई नई पार्टी

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन किया है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इसकी तरफ से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड है. तेज प्रताप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी पार्टी का पोस्टर साझा किया, जिस पर लालू यादव की तस्वीर नहीं है. इसी मुद्दे पर उन्होंने तेजस्वी यादव से सवाल किया कि आरजेडी के पोस्टर से उनके माता-पिता की तस्वीर क्यों गायब है.

इसे भी पढ़ें: पटना को मिली सौगात, ₹11.92 करोड़ से बनेगी साध बाबा चौक-गवाशेखपुरा सड़क, सीधे मोकामा-बख्तियारपुर 4-लेन से जुड़ेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >