प्रतिमाह वेतन भुगतान को लेकर शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संघ का धरना

गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर बिहार राज्य डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया.

By Shantanu Raj | March 20, 2025 7:27 PM

फोटो है, संवाददाता, पटना गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर बिहार राज्य डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. इस धरना की अध्यक्षता शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा ने की. इस मौके पर संघ की ओर से मांग की गयी कि वेतन संरचना निर्धारित करते हुए प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाये. लंबित अनुदान राशि का बजटीय उपबंध सुनिश्चित कर एकमुश्त राशि शिक्षाकर्मियों के बैंक खाते में भुगतान की जाये. बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा व जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कर्मियों की वेतन व अनुदान की राशि रोक कर रखी गयी है. इस राशि को अतिशीघ्र निर्गत किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है