पटना की 15 वर्षीय तनिष्का बनीं मिस टीन अर्थ इंडिया
पटना की रहने वाली 15 वर्षीय तनिष्का शर्मा हाल ही जयपुर में आयोजित ब्यूटी पेजेंट मिस टीन दीवा 2024 में मिस टीन अर्थ इंडिया का खिताब जीता है. तनिष्का के पिता डॉ विकास शर्मा पशु चिकित्सक हैं और मां नीतू शर्मा इंजीनियर. तनिष्का ने अपनी पढ़ाई संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से की है और फैशन डिजाइनर बनना चाहती हैं.
पटना. पटना की रहने वाली 15 वर्षीय तनिष्का शर्मा हाल ही जयपुर में आयोजित ब्यूटी पेजेंट मिस टीन दीवा 2024 में मिस टीन अर्थ इंडिया का खिताब जीता है. तनिष्का के पिता डॉ विकास शर्मा पशु चिकित्सक हैं और मां नीतू शर्मा इंजीनियर. तनिष्का ने अपनी पढ़ाई संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से की है और फैशन डिजाइनर बनना चाहती हैं. वे बताती हैं कि उन्होंने प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व किया है. जयपुर में ब्यूटी पेजेंट मिस टीन दीवा 2024 का आयोजन हुआ था, जिसमें 13 से 19 वर्ष की उम्र की 29 टीन्स ने हिस्सा लिया था.
