सुलतानगंज-देवघर कांवरिया पथ पर कब होगी बारिश? बिहार में अगले 4 दिनों का मौसम जानिए

Shravani Mela: श्रावणी मेला में सुल्तानगंज से देवघर जा रहे कांवरियों के लिए बड़ी जानकारी आयी है. मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार में बारिश कब होगी. जानिए उन तीन जिलों की वेदर रिपोर्ट, जिन जिलों से बिहार में कांवरिया पथ गुजरता है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 12, 2025 12:36 PM

Bihar Weather News: श्रावणी मेला 2025 का शुभारंभ हो चुका है. उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर शिवभक्त सुल्तानगंज से बाबाधाम देवघर के लिए रवाना होने लगे हैं. सावन मेला में बड़ी तादाद में दूर-दराज से भी कांवरिये सुल्तानगंज पहुंच रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी कांवरियों का जत्था बाबाधाम रवाना हो रहा है. इधर, मानसून की झमाझम बारिश के बाद अब इन दिनों मौसम का मिला-जुला असर कांवरिया पथ पर भी दिख रहा है. बिहार में जिन तीन जिलों से होकर कांवरिये गुजरते हैं, उन जिलों के मौसम की जानकारी आयी है.

भागलपुर में उसम की मार

भागलपुर जिले के सुलतानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर कांवरिया बाबाधाम जाते हैं. नगर होकर कच्ची कांवरिया पथ तक शिवभक्त पैदल जाते हैं. वहां से कच्ची कांवरिया पथ शुरू होती है. जिससे मुंगेर और बांका जिले से गुजरते हुए कांवरिया झारखंड में प्रवेश करते हैं. भागलपुर में श्रावणी मेले के पहले दिन शुक्रवार को कई जगहों पर हल्की बारिश हुई जरूर लेकिन बाद में उमस और बढ़ गयी. अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री रहा. शनिवार को भी मौसम की आंखमिचौली दिखी. कांवरिया पथ पर धूप खिली है. लेकिन आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में बारिश फिर कब से होगी शुरू? इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी…

शनिवार के दिन कांवरिया पथ पर चलते शिवभक्त

भागलपुर में कब होगी बारिश?

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 12-16 जुलाई के दौरान भागलपुर जिले में मानसून की सक्रियता कम रहेगी. हालांकि जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. IMD पटना ने 15 और 16 जुलाई को भागलपुर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

सुलतानगंज-देवघर कांवरिया पथ पर कब होगी बारिश? बिहार में अगले 4 दिनों का मौसम जानिए 4

मुंगेर और बांका का मौसम

मुंगेर और बांका जिले में मौसम विभाग का कोई अलर्ट फिलहाल शनिवार के लिए नहीं है. रविवार और सोमवार को मुंगेर और बांका में वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश को लेकर कहीं अलर्ट नहीं है. 15 और 16 जुलाई को बांका और मुंगेर में भारी बारिश की संभावना IMD की ओर से जतायी गयी है.

सुलतानगंज-देवघर कांवरिया पथ पर कब होगी बारिश? बिहार में अगले 4 दिनों का मौसम जानिए 5