Sugar Mills of Bihar: खुलेंगी बिहार की दो बंद चीनी मिलें, सरकार ने एसबीआई कैप्स को सौंपा ये काम

Sugar Mills of Bihar: इन दोनों मिल परिसर में फिर से चीनी मिल और इथेनॉल प्लांट लगाने की उम्मीद बढ़ गई है. बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया से पहले इस संबंध में कोई फैसला लेने की उम्मीद है.

By Ashish Jha | April 30, 2025 8:00 AM

Sugar Mills of Bihar: पटना. बिहार की बंद चीनी मिलों को चलाने की कवायद फिर शुरू हुई है. गन्ना उद्योग विभाग ने सकरी और रैयाम चीनी मिल की संपत्तियों का पूनर्मूल्यांकन कराने का फैसला लिया है. इसके लिए जल्द ही सर्वे शुरू होगा. गन्ना उद्योग विभाग ने एसबीआई कैप्स, कोलकाता के जरिए पुनर्मूल्यांकन का निर्णय लिया है. इस संबंध में ईखायुक्त अनिल कुमार झा ने आदेश जारी किया है. इसका मकसद यहां गन्ना आधारित उद्योग स्थापित करना है. इन दोनों मिल परिसर में फिर से चीनी मिल और इथेनॉल प्लांट लगाने की उम्मीद बढ़ गई है. बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया से पहले इस संबंध में कोई फैसला लेने की उम्मीद है. इन दोनों मिलों के चालू होने का फायदा क्षेत्र के हजारों किसानों को होगा. इससे पहले भी वर्ष 2006 में एसबीआई कैप्स ने राज्य की 15 मिलों के पुनर्मूल्यांकन का निर्णय लिया गया था.

जगन्नाथ मिश्रा ने किया था अधिग्रहण

बिहार की 15 बंद कारखानों का अधिग्रहण जगन्नाथ मिश्रा के कार्यकाल में हुआ था, जबकि लालू प्रसाद के कार्यकाल में ये तमाम कारखाने एक एक कर बंद हो गये. 2006 में तत्कालनील गन्ना मंत्री नीतीश मिश्रा ने बंद 15 कारखानों का एसबीआई कैप्स से मूल्यांकन कराया था. 15 में से आठ चीनी मिल की जमीन बियाडा को हस्तांतरित की जा चुकी है. शेष सात में से लौरिया और सुगौली एचपीसीएल बायोफ्यूल्स को, मोतीपुर इकाई इंडियन पोटाश लिमिटेड को, बिहटा इकाई पिस्टाइन मगध इंफ्रास्ट्रक्चर, समस्तीपुर इकाई विनसम इंटरनेशनल को हस्तांतरित किया जा चुका है. यहां उद्योग की स्थापना की जा रही है. रैयाम और सकरी इकाई को तिरहुल इंडस्ट्रीज लिमिटेड को हस्तांतरित की गई थी. लीज की शर्तों को पूरा नहीं करने के चलते इन दोनों इकाइयों के निवेशक से किए गए इकरारनामे को वर्ष 2021 में खत्म किया जा चुका है. अब इन दोनों इकाइयों का फिर से पुनर्मूल्यांकन कराया जा रहा है.

करीब तीस साल से बंद हैं दोनों मिल

महाराजा दरभंगा कामेश्वर सिंह द्वारा 1933 में स्थापित सकरी चीनी मिल वर्ष 1997 से बंद है. रैयाम चीनी मिल भी वर्ष 1994 से बंद है. रैयाम चीनी मिल भी आजादी से पूर्व स्थापित हुई थीं. रैयाम की स्थापना 1914 में हुई थी. सकरी चीनी मिल करीब 47 एकड़ और रैयाम 68 एकड़ क्षेत्र में बनी है. रैयाम चीनी मिल के पास मोकद्दमपुर तक 14 किमी लंबी अपनी ट्रॉली लाइन भी थी. बिहार राज्य चीनी निगम की आठ चीनी मिलों की जमीन बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार(बियाडा) को हस्तांतरित की जा
चुकी है. इनमें हथुआ (डस्टिलरी सहित), वारिसलीगंज, गुरारू, गोरौल, सीवान, न्यूसावन, लोहट, बनमनखी की जमीन शामिल है. सभी आठ इकाइयों को मिलाकर 2442.41 एकड़ जमीन दी जा चुकी है.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि