छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

पटना कॉलेजिएट स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत मिशन लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ANURAG PRADHAN | July 28, 2025 9:44 PM

पटना.

पटना कॉलेजिएट स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत मिशन लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी मां के नाम पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम के तहत छात्रों ने स्वच्छ और स्वस्थ जीवनशैली, सतत खाद्य प्रणाली, जल और ऊर्जा संरक्षण, इ-कचरा व कचरा प्रबंधन, और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर स्कूल के इको क्लब के छात्रों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है