Patna News : कोचिंग में शिक्षक बदलने से गुस्साये छात्रों का हंगामा, पथराव व तोड़फोड़
श्रीकृष्णापुरी थाने के पश्चिमी बाेरिंग केनाल राेड स्थित एक काेचिंग संस्थान में छात्रों ने गुरुवार को जम कर हंगामा किया और पथराव व तोड़फोड़ की.
संवाददाता, पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के पश्चिमी बाेरिंग केनाल राेड स्थित एक काेचिंग संस्थान में छात्रों ने गुरुवार को जम कर हंगामा किया और पथराव व तोड़फोड़ की. कोचिंग में समय पर सिलेबस समाप्त नहीं होने से गुस्साये छात्रों ने लाठी-डंडे से गेट पर हमला कर दिया. साथ ही पथराव कर शीशा तोड़ दिया. इस दौरान कोचिंग प्रशासन ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे लोग पीछे हटने को तैयार नहीं हुए और हंगामा करते रहे. घटना की सूचना मिलने के बाद श्रीकृष्णापुरी व बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस पहुंची और छात्रों को समझाया. इसके अलावा कोचिंग प्रशासन से बात की. छात्राें का कहना है कि पहले जो शिक्षक प्लस टू और जेइइ की पढ़ाई कराते थे, उन्होंने कोचिंग छोड़ दी है. अब उनकी जगह पर दूसरों शिक्षकों से पढ़ाई करायी जा रही है. काेचिंग में एडमिशन के दौरान अगस्त में ही सिलेबस खत्म करने की जानकारी दी गयी थी. साथ ही जिन शिक्षकों के नाम पर एडमिशन लिया गया था, उनके बदले में दूसरे पढ़ा रहे हैं. कोचिंग प्रशासन ने पूर्व में किया गया सारा वादा को तोड़ दिया है. अब पैसा भी वापस करने को तैयार नहीं हैं. इस दौरान छात्राें ने मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. जबकि काेचिंग के ऑपरेशनल मैनेजर का कहना है कि कुछ शिक्षकों ने कोचिंग छोड़ दी है. वे खुद कोचिंग खोलने जा रहे हैं. सभी बिषयों का सिलेबस 70 से 90 प्रतिशत समाप्त हो गया है. किसी छात्र से मारपीट नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
