Patna News : फुलवारीशरीफ में बुजुर्ग के कुर्ते पर थूका और ले भागे एक लाख रुपये
फुलवारीशरीफ में अपराधियों ने पहले बुजुर्ग के कुर्ते पर गुटखे का पीक थूक दिया और जब बुजुर्ग उसे धोने लगे, तो एक लाख रुपये से भरा बैग लेकर बदमाश चंपत हो गये.
संवाददाता, फुलवारीशरीफ : इंडियन बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहे एक बुजुर्ग को उचक्कों ने फिल्मी अंदाज में ठग लिया. अपराधियों ने पहले बुजुर्ग के कुर्ते पर गुटखे का पीक थूक दिया और जब बुजुर्ग उसे धोने लगे, तो एक लाख रुपये से भरा बैग लेकर बदमाश चंपत हो गये. घटना फुलवारीशरीफ प्रखंड गेट के सामने मंगलवार की दोपहर हुई. पीड़ित अब्दुल कयूम (72 वर्ष) खलीलपुरा के निवासी हैं और बिजली विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी हैं. वह दोपहर लगभग 12 बजे इंडियन बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर जैसे ही आगे बढ़े, पीछे से मोटरसाइकिल पर आये दो युवकों ने उनके कुर्ते पर पान–गुटखे का पीक थूक दिया. दाग देख एक युवक ने उन्हें प्रखंड गेट के पास माता शीतला मंदिर की बाउंड्री से सटे नल पर उसे धोने की सलाह दी. अब्दुल कयूम ने बैग, जिसमें एक लाख रुपये, पासबुक और कागजात थे, बाउंड्री पर रख कर कुर्ता धोने लगे. तभी दोनों युवक बैग उठा कर मोटरसाइकिल से फरार हो गये.
इंडियन बैंक से एक लाख रुपये निकाले थे
बुजुर्ग ने शोर मचाया, लेकिन तब तक उचक्के ओझल हो चुके थे. घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. फुलवारीशरीफ के थानाप्रभारी गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
बैंककर्मी बता कर साइबर बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड खाते से 4.73 लाख रुपये उड़ाये
पटना. साइबर बदमाशों ने छह लोगों से ठगी की है, जिसके बाद पीड़ितों ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. आशियाना रोड निवासी मोहन राकेश के पास कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड है. उनके पास जैसे ही क्रेडिट कार्ड आया, वैसे ही बदमाशों ने उन्हें बैंक के क्रेडिट विभाग का कर्मी बताया और क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के लिए कुछ प्रक्रिया करायी. इसके बाद उनके खाते से 4.73 लाख रुपये की निकासी कर ली. इसी प्रकार कदमकुआं के आशीष कुमार के खाते से बदमाशों ने दो लाख रुपये की निकासी कर ली. खास बात यह है कि उन्हें कोई ओटीपी या पैसे निकासी का मैसेज तक नहीं आया. यहां तक की बदमाशों ने ही उन्हें फोन कर यह बताया कि आपके पास एक मैसेज आया होगा, उसे आप देख लें. वह मैसेज पैसे निकासी का था.
डिजिटल अरेस्ट की धमकी दे 1.76 लाख ठगे
शास्त्रीनगर की एक महिला को बदमाशों ने फोन किया और बताया कि वह कस्टम ऑफिस से बोल रहे हैं और मुंबई एयरपोर्ट पर आपका पार्सल पकड़ा गया है. पार्सल की कीमत 30.20 लाख रुपये है. इसके बाद सीबीआइ अधिकारी बन कर फोन किया और उन्हें उनका आधार कार्ड की कॉपी व अन्य कागजात भेजे. इसके बाद जेल भेजने की धमकी देकर 1.76 लाख रुपये ठग लिया.
मुनाफे का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी
पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के रवि चौक के पास रहने वाले गौरव कुमार को बदमाशों ने पहले पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया. इसके बाद कुछ टास्क दिया और पूरा करने पर पैसे भी दिये. इसके बाद गौरव को निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा दिया और तीन लाख रुपये की ठगी कर ली, नाला रोड के अरुणीश कुमार को भी मुनाफा का झांसा देकर 2.09 लाख ठग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
