Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने नहीं लिया तेजस्वी यादव का नाम, बोली- राजद के झांसे में नहीं आयेंगी महिलाएं

Smriti Irani: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि एनडीए सरकार ने डर और अपराध के साए से यहां की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है. अब फिर उस दौर में लौटना उन्हें मंजूर नहीं हैं.

By Ashish Jha | November 4, 2025 11:58 AM

Smriti Irani: पटना. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को तेजस्वी यादव का नाम लिये बगैर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं अब किसी झांसे में आनेवाली नहीं हैं. एनडीए सरकार ने डर और अपराध के साए से यहां की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है. अब फिर उस दौर में लौटना उन्हें मंजूर नहीं हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनधन योजना से तीन करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित हुई हैं, यह हमारे शासन का गौरव है. गरीब महिलाओं की रसोई में अब धुंआ नहीं है, क्योंकि उन्हें स्वच्छ ईंधन मिला है. महिलाओं को छोटे से छोटे व्यापार से जोड़ने के लिए 11 लाख जीविका समूह सशक्त किए गए हैं.

Bihar Election: 33 फीसदी महिला आरक्षण हमारी उपलब्धि

स्मृति ईरानी ने कहा कि रोजगार योजना के तहत 1.30 करोड़ महिलाओं के खातों में दस हजार रुपये की राशि भेजी गई है और चुनाव के बाद दो लाख तक की सहायता दी जाएगी. स्मृति ईरानी ने कहा कि महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण भाजपा सरकार की उपलब्धि है, जबकि विपक्ष ने हर बार महिला सशक्तिकरण का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को अपराध और दहशत के दौर से बाहर निकाला है और महिलाओं के खातों में सीधे पैसा भेजकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है.

Bihar Election: महिलाओं को आत्मनिर्भर नहीं देखना चाहता राजद

एक सवाल के जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि जैसे ही राजद नेताओं को जानकारी हुई कि मैं प्रेस कांफ्रेंस कर रही हूं, उन्होंने भी प्रेस कांफ्रेंस बुलाई. लेकिन बिहार की महिलाएं उनके झांसे में नहीं आने वाली हैं. यह पीड़ा का विषय है कि एनडीए सरकार जब सीधे महिलाओं के खाते में पैसा भेज रही है, तो राजद उसकी शिकायत कर उसे रोकने की कोशिश कर रहा है. राजद ने हमेशा महिलाओं को कमजोर रखने का काम किया है. भाजपा नेता ने कहा कि बिहार की महिलाएं अपना मन बना चुकी हैं और अपना हित-अहित बेहतर समझती है.

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट

Also Read: Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का ‘प्रण’ तो नीतीश कुमार का ‘संकल्प’, एनडीए के घोषणापत्र में नये बिहार का विजन