सिमुलतला : डमी एडमिट कार्ड जारी, 31 जुलाई तक त्रुटि सुधार का मौका

नाम, माता-पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, फोटो आदि में कोई गलती हो, तो उसे 31 जुलाई की शाम तक ऑनलाइन ठीक किया जा सकता है

By ANURAG PRADHAN | July 28, 2025 7:07 PM

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के कक्षा 11वीं (सत्र 2025-27) में नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षार्थी 31 जुलाई तक वेबसाइट https://biharsimultala.com पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें हुई किसी भी प्रकार की त्रुटि का सुधार भी कर सकते हैं. यदि कार्ड में अभ्यर्थी का नाम, माता-पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, फोटो आदि में कोई गलती हो, तो उसे 31 जुलाई की शाम तक ऑनलाइन ठीक किया जा सकता है. समिति ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार करने का मौका नहीं मिलेगा. इसके साथ ही जिन छात्रों के आवेदन में त्रुटि रह जायेगी, उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया जायेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी छात्र या उसके अभिभावक की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है