Patna News : कांवरिये के वेश में रेलयात्रियों से फोन व जेवर चुराने वाले सात धराये
पटना जंक्शन पर सावन के महीने में भीड़-भाड़ का फायदा उठा कर कांवरिये के वेश में यात्रियों से मोबाइल व सोने के आभूषण चोरी करने वाले गिरोह के सात चोरों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन पर सावन के महीने में भीड़-भाड़ का फायदा उठा कर कांवरिये के वेश में यात्रियों से मोबाइल व सोने के आभूषण चोरी करने वाले गिरोह के सात चोरों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है, जिनमें गिरोह का सरगना भी शामिल है. इनके पास से से चोरी का एक सोने का मंगलसूत्र और छह स्मार्टफोन बरामद किये गये हैं. शनिवार को रेल एसपी एएस ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्लेटफार्म संख्या-6 व 7 पर सात व्यक्तियों को केसरिया वस्त्र व कांवर पहनने हुए संदिग्ध अवस्था में पाया गया. संदेह होने पर जीआरपी ने सभी को घेराबंदी कर पकड़ लिया. पूछताछ करने पर वे कहने लगे कि वे बोलबम जा रहे हैं. बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर सभी ने कबूला कि वे स्टेशन पर यात्रियों से मोबाइल व सोने के आभूषण की चोरी करते हैं.
सरगना मो. शानु पर कई थानों में दर्ज हैं केस
रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि गिरोह का सरगना मो. शानु को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं. इसके अलावा अरवल के कुर्था निवासी राजू कुमार, नालंदा के इस्लामपुर निवासी विजय कुमार, पटना के मेंहदीगंज निवासी हर्षित कुमार, जेठुली वार्ड नंबर-4 निवासी गणेश कुमार, राजापुर निवासी छोटन कुमार, करबिगहिया निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
