पटना में सनसनीखेज वारदात, बदमाशों ने ढाबे में लगाई आग, सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप

Patna News: पटना जिले के बाढ़ में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने एक ढाबे में आग लगा दी. जिससे अंदर रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. आगजनी के पीछे जान से मारने की साजिश बताई जा रही है.

By Abhinandan Pandey | February 15, 2025 10:57 AM

Patna News: पटना जिले के बाढ़ में NH-30A के पास नदावां गांव में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने एक ढाबे को आग के हवाले कर दिया. आग की लपटों के बीच ढाबे में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिससे पूरा इलाका दहल उठा. इस घटना में एक युवक बुरी तरह झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिंदा जलाने की थी साजिश?

ढाबा संचालक मुन्ना सिंह ने बताया कि चार बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से आग लगाई. वारदात के वक्त उनका भांजा शिवम कुमार अंदर सो रहा था, जिसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई. किसी तरह शिवम ने भागकर जान बचाई, लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस गया.

5 लाख का नुकसान, मौके से फरार हुए बदमाश

ढाबा मालिक के मुताबिक, इस आगजनी में करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. कैश, बर्तन, फ्रिज और इन्वर्टर जलकर खाक हो गए. वहीं, घटना के बाद 2 बाइक पर सवार 4 बदमाश मौके से फरार हो गए.

Also Read: महाकुंभ जाने की होड़: श्रद्धालुओं की भीड़ से पटना जंक्शन पर हड़कंप, ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तीन अन्य गैस सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे और बड़ा हादसा टल गया. डायल 112 की पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

असली वजह क्या? जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है. क्या यह किसी निजी रंजिश का नतीजा था या फिर लूटपाट की साजिश? इन सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. घायल युवक शिवम के बयान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें