नियमित ट्रेनों में सीटें फुल, दिवाली-छठ पर घर आने के लिए इन स्पेशल ट्रेनों में उपलब्ध हैं सीटें, देखें लिस्ट

Special Train: दीपावली और छठ पर्व के दौरान दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों से आने वाली नियमित ट्रेनों की सीटें पूरी तरह फुल हो चुकी हैं. इस वजह से लोगों का दीपावली और छठ में घर आना मुश्किल हो रहा है. स्पेशल ट्रेनों व बसों में अभी भी सीटें उपलब्ध हैं.

Special Train: दीपावली और छठ पर्व के दौरान दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों से आने वाली नियमित ट्रेनों की सीटें पूरी तरह फुल हो चुकी हैं. तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित अन्य नियमित ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग टिकट मिल रहा है. इस वजह से लोगों का दीपावली और छठ में घर आना मुश्किल हो रहा है.

बसों में भी सीटें खाली

लोगों की सुविधा के लिए पटना शहर से ही करीब 50 बसें चलाई जा रही हैं. इन बसों में अभी करीब 30 फीसदी सीटें खाली जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर 6 अक्टूबर से रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. अभी तक प्रदेश से लगभग 500 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है. सिर्फ दानापुर रेलमंडल से ही 200 ट्रेनें गुजरेंगी. स्पेशल ट्रेनों में अभी भी सीटें उपलब्ध हैं.

इन स्पेशल ट्रेनों में सीटें उपलब्ध

  •     पटना-हजरत निजामउद्दीन स्पेशल
  •     भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल
  •     पाटलिपुत्र जंक्शन-आनंद विहार स्पेशल
  •     पटना-आनंद विहार स्पेशल
  •     साबरमती-पटना स्पेशल ट्रेन
  •     राजगीर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन
  •     लोकमान्य तिलक-मुजफ्फरपुर एसी
  •     राजकोट-बरौनी स्पेशल ट्रेन
  •     टाटा-बक्सर-स्पेशल ट्रेन
  •     रांची-आरा-स्पेशल ट्रेन
  •     रांची-जयनगर-स्पेशल ट्रेन
  •     रांची-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन
  •     रांची-कामाख्या-रांची स्पेशल ट्रेन

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बस में 40 फीसदी किराया कम

मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल बस से सफर करने पर यात्रियों को 30 से 40 फीसदी तक किराया कम लग रहा है. किराया पर सरकार सब्सिडी भी दे रही है. अगर किराया 1,527 रुपए है तो यात्री 1,133 रुपए देंगे और सरकार 394 रुपए की सब्सिडी देगी. कोलकाता-पटना रूट पर बसें शाम 6 बजे, रात 7:30 बजे और रात 8:30 बजे उपलब्ध रहेंगी. वहीं, गाजियाबाद से पटना के लिए नॉन-एसी सीटर बस दोपहर 2 बजे और पटना से गाजियाबाद के लिए शाम 4 बजे चलेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 300 घाटों में इस दिन से फिर शुरू होगा बालू खनन, अवैध खनन पर ऐसे होगी सख्त निगरानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >