profilePicture

शून्य प्रगति वाले बीएलओ को एसडीएम ने लगायी फटकार

patna news: मसौढ़ी. नगर परिषद सभागार में मंगलवार को एसडीओ अभिषेक कुमार ने बीएलओ व सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक की.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 11, 2025 12:17 AM
शून्य प्रगति वाले बीएलओ को एसडीएम ने लगायी फटकार

मसौढ़ी. नगर परिषद सभागार में मंगलवार को एसडीओ अभिषेक कुमार ने बीएलओ व सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मसौढ़ी विधानसभा के 114 ऐसे बीएलओ जिनकी प्रगति रिपोर्ट शून्य थी उन्हें फटकार लगा दो दिनों में प्रगति रिपोर्ट देने को कहा. एसडीओ बीएलओ ने कहा कि जनवरी से लेकर जून महीने तक फार्म संख्या 6 और फार्म 7 में अभी तक बीएलओ एप के माध्यम से कोई भी प्रगति नहीं दिख रही है ऐसे में यह आपकी लापरवाही है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव से पहले सारी तैयारियां पूरी करनी है. एसडीओ ने साफ तौर पर कहा कि सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची को अद्यतन करने की दिशा में गंभीरता से काम करें. उन्होंने निर्देश दिया कि जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम मतदाता सूची से हटाया जाये. लेकिन इसमें सावधानियां बरतनी होगी, जिन परिवारों में मृत मतदाता हैं उनका एप्लीकेशन भरवाना जरूरी है, अभी तक किसी बीएलओ ने एप्लीकेंट का फॉर्म नहीं सबमिट किया है. वहीं ऐसे युवा मतदाता सूची में शामिल होने की आयु पूरी कर चुके हैं, उनके नाम शीघ्र जोड़े. बैठक में यह भी कहा गया कि बीएलओ अपने-अपने बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों की सूची तैयार कर समय पर संबंधित पदाधिकारी को सौंपें ताकि विधानसभा चुनाव के दौरान आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके. इसके अलावा अधिक से अधिक पात्र बैठक में मसौढ़ी एवं धनरूआ प्रखंड के सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी धर्मवीर कुमार, अविनाश कुमार, संजय कुमार, एवं सुपरवाइजर समेत सभी बीएलओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version