बिहार में ठंड ने लोगों को ठिठुराया, स्कूल हुए बंद, जानें अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
Bihar Weather: बिहार में नए साल के आगमन के बाद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. पटना सहित राज्य के अलग-अलग जिलों में धूप न निकलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर कम दर्ज किया जा रहा है.
Bihar School Closed Due to Cold: पटना मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को गयाजी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि भागलपुर के सबौर का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस और पटना का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
अगले 5-7 दिनों में मौसम में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है जिसके कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बहुत अंतर आने की उम्मीद नहीं है. राज्य के दक्षिण, उत्तर-पूर्वी और उत्तर-मध्य भागों में शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी.
दरभंगा और छपरा में शीत दिवस
राज्य का न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस से 9.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं दर्ज किया गया. विगत 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम शुष्क बना रहा. राज्य के दरभंगा में भीषण शीत दिवस, छपरा और वाल्मीकिनगर में शीत दिवस दर्ज किया गया.
DM ने स्कूल बंद का दिया आदेश
पटना जिले में ठंड के कारण जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी निजी, सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में 8वीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, 8वीं से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे के बीच संचालित करने के निर्देश दिए हैं.
Also read: बिहार के इस जिले में 11 जनवरी तक स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश
पटना में धूप निकली पर कोई राहत नहीं
पटना में गुरुवार को दोपहर के बाद धूप निकली लेकिन तपिश न के बराबर रही. उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबीटी कम रही. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं दर्ज किया गया है.
