स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता रामानंद तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
स्कूल ऑफ क्रिकेट ने रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है.
पटना. स्कूल ऑफ क्रिकेट ने रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने वाइसीसी को 80 रन से पराजित किया. सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले गये इस टूर्नामेंट के फाइनल में टॉस स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले बैटिंग 24.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाये़ जवाब में वाइसीसी की टीम 19.5 ओवर में 47 रन पर ऑलआउट हो गयी़ विजेता टीम के प्रतीक सिन्हा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया़ खिलाड़ियों को पटना नगर निगम की उप मेयर रेशमी चंद्रवंशी और पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने पुरस्कृत किया़ सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी जबकि धन्यवाद व्यक्त सचिव नवीन कुमार ने किया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
