School Closed: बिहार के इन 5 जिलों के स्कूलों में बढ़ीं छुट्टियां, DM ने जारी किया आदेश
School Closed: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का असर बिहार तक पहुंच गया है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना समेत कई जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
School Closed: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बर्फबारी का असर अब बिहार में भी साफ दिखने लगा है. पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण पूरे प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. सुबह और रात के समय तापमान तेजी से गिर रहा है. जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है.
ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है. पटना समेत 5 जिलों में 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि छोटे बच्चों को ठंड से बचाना प्राथमिकता है.
किस जिले में कब तक बंद रहेंगे स्कूल
पटना और नालंदा जिला प्रशासन ने 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. वहीं बेगूसराय और भागलपुर में 8वीं तक के स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद किया गया है. इसके अलावा बांका जिले में 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 12 जनवरी तक बंद रहेंगे.
कक्षा 8 से ऊपर के छात्रों के लिए क्या है टाइमिंग
हालांकि बड़ी कक्षाओं के छात्रों को पूरी तरह छुट्टी नहीं दी गई है, लेकिन उनके लिए समय में बदलाव किया गया है. कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं की पढ़ाई अब सुबह 10:30 बजे से पहले शुरू नहीं होगी. साथ ही दोपहर 3:30 बजे के बाद किसी भी तरह की शैक्षणिक गतिविधि की अनुमति नहीं होगी.
प्रशासन ने साफ किया है कि यह फैसला छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. ठंड के कारण सर्दी, खांसी और बुखार जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, खासकर छोटे बच्चों में.
प्री-बोर्ड या बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए राहत
हालांकि जो छात्र प्री-बोर्ड या बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए राहत दी गई है. ऐसे छात्रों के लिए आयोजित होने वाली स्पेशल क्लास और परीक्षाओं को इन प्रतिबंधों से मुक्त रखा गया है, ताकि उनकी पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी प्रभावित न हो.
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ठंड से बचाव करें, गर्म कपड़े पहनें और बच्चों का विशेष ध्यान रखें.
