सरकार हैसियत के मुताबिक बढ़ायेगी वेतन

विधानसभा में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा है कि सभी शिक्षक हड़ताल को समाप्त कर वापस काम पर लौट आयें. सरकार हैसियत के अनुसार उनके वेतन में बढ़ोतरी और सेवा शर्तों में बदलाव करेगी.

By Shaurya Punj | March 5, 2020 11:32 PM

पटना : विधानसभा में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा है कि सभी शिक्षक हड़ताल को समाप्त कर वापस काम पर लौट आयें. सरकार हैसियत के अनुसार उनके वेतन में बढ़ोतरी और सेवा शर्तों में बदलाव करेगी.

इससे पहले भी सरकार उनके वेतन में समय-समय पर बढ़ोतरी करती रही है. वह विधानसभा में गुरुवार को विभागीय बजट पर वाद-विवाद के बाद सरकार की तरफ से जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि ये सभी हमारे शिक्षक हैं. हमने इन्हें खड़ा किया है. इनके बारे में हमेशा सरकार भला ही सोचती आयी है और आगे भी सोचती रहेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षक इन बातों पर गंभीरतापूर्वक सोचे और हड़ताल समाप्त करें.

बच्चों को आकर नियमित पढ़ायें. शिक्षकों ने ऐसे समय पर हड़ताल की है, जब मैट्रिक और इंटर परीक्षा बाधित हुई. अब मूल्यांकन कार्य बाधित हो रहा है. मंत्री ने कहा कि 2005-06 में नियोजित शिक्षकों का वेतन महज डेढ़ हजार रुपये हुआ करता था. आज यह बढ़कर 29 हजार से ज्यादा हो गया है. सरकार ने जुलाई 2015 से शिक्षकों को एक निश्चित वेतनमान के अलावा सरकारी कर्मियों की तरह आवास, यातायात समेत अन्य भत्ता देने की घोषणा की थी.

Next Article

Exit mobile version