271 वाहनों पर लगाया गया 2.47 लाख का जुर्माना, 55 जब्त

लॉकडाउन में कई तरह की छूट मिलने के बावजूद बेवजह सड़क पर आने-जाने वालों के प्रति ट्रैफिक पुलिस मंगलवार को भी सख्त दिखी. रात आठ बजे तक ऐसे 271 वाहन चालकों पर 2.47 लाख का जुर्माना लगाया गया.

By Prabhat Khabar | May 27, 2020 1:03 AM

पटना : लॉकडाउन में कई तरह की छूट मिलने के बावजूद बेवजह सड़क पर आने-जाने वालों के प्रति ट्रैफिक पुलिस मंगलवार को भी सख्त दिखी. रात आठ बजे तक ऐसे 271 वाहन चालकों पर 2.47 लाख का जुर्माना लगाया गया. साथ ही 55 वाहनों को जब्त भी किया गया. बोरिंग रोड चौराहा, राजापुल, हड़ताली चौराहा, आयकर गोलंबर, वोल्टास मोड़, डाकबंगला चौराहा, जंक्शन गोलंबर, कारगिल चौक समेत पटना के कई प्रमुख चौक चौराहों व ट्रैफिक प्वाइंट पर यह जांच चला़ डीएल व इंश्योरेंस नहीं रखने वालों से एक-एक हजार रुपये का अतिरिक्त फाइन लिया गया. जबकि, बिना आरसी वाहन चलाने वालों पर पांच हजार रुपये का चालान काटा गया. देर शाम तक 225 वाहन चालकों से ऑनस्पॉट 1.82 लाख का जुर्माना वसूला गया.

Next Article

Exit mobile version