Bihar News: 'बेटी को चप्पल नहीं दिखाया जाता है, RJD में होगी टूट', रोहिणी आचार्य विवाद पर बोले हुसैन

RJD : बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने लालू परिवार में मचे घमासान पर कहा है कि राजद में विद्रोह हो रहा है. बिहार की जनता भी इन्हें नकार चुकी है. अगर लालू यादव नहीं संभालेंगे तो पार्टी में टूट हो जाएगी.

RJD : लालू परिवार में चल रही कलह पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू का बयान आया है कि यह उनका पारिवारिक मामला है, सही बात है. लालू यादव का पारिवारिक मामला है, उन्हें ही इसे हल करना चाहिए. लेकिन रोहिणी आचार्य बिहार की बेटी है. बिहार में किसी भी बेटी को चप्पल नहीं दिखाया जाता, इसलिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है. राजद बुरी तरह हार चुका है. लालू कहते हैं कि कार्यकर्ता एकजुट रहें, लेकिन कौन एकजुट रहेगा? लालू जी के सारे सलाहकार तो बिहार से बाहर के हैं, उनके खिलाफ राजद में विद्रोह हो रहा है. आज राजद की हालत ऐसी है कि यह बहुत दिन तक एकजुट नहीं रह पाएंगे, इसमें भी टूट हो जाएगी.

पहले घर की स्थिति दुरुस्त करें तेजस्वी

रोहिणी आचार्य से जुड़े विवाद पर भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने ही घर-परिवार की जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा पाया, वह बिहार चलाने की बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है. रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार का नेतृत्व संभालने के लिए वर्तमान एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर्याप्त और सक्षम हैं, इसलिए तेजस्वी को पहले अपने घर की स्थिति दुरुस्त करनी चाहिए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अगर राजद की सरकार आती तो…

महिलाओं के लिए योजनाओं की बात कर रहे तेजस्वी पर तंज कसते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि अगर दुर्भाग्य से राजद की सरकार आ जाती, तो महिलाओं की सुरक्षा बड़ी चुनौती बन जाती. रोहिणी आचार्य मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि जो अपनी बहन के सम्मान और व्यवहार को लेकर ईमानदार नहीं रह सकता, उससे पूरे राज्य की उम्मीद रखना बेकार है.

जदयू नेता बोले- तेजस्वी का जंगलराज चल रहा

जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि अभी राजद का जंगलराज नहीं, तेजस्वी का जंगलराज चल रहा है. उनका सहयोगी तो गैंगस्टर एक्ट का आरोपी है, जेल से छूटकर आया और अब राजद का मीडिया कोऑर्डिनेटर बन गया. यह जंगलराज नहीं तो क्या है? पहले लालू यादव का जंगलराज था, अब तेजस्वी का नया जंगलराज शुरू हो गया है. सहयोगी भी वही मिलते हैं जो गैंगस्टर एक्ट के आरोपी हों.

इसे भी पढ़ें: अब अंचल कार्यालय में ऑनलाइन होगा जमीन का सारा काम, राजस्व विभाग की नयी पहल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >