14 करोड़ से खरीदे जायेंगे सड़क सुरक्षा के उपकरण
14 करोड़ से खरीदे जायेंगे सड़क सुरक्षा के उपकरण
संवाददाता, पटना
सड़कों पर बढ़ेगी सुरक्षा, ओवरटेकिंग और ओवर स्पीड पर लगेगी रोक
सड़क सुरक्षा के तहत खरीदी गये उपकरण से ओवरटेकिंग और ओवरस्पीड पर रोक लगाने में कार्रवाई की जायेगी. नये उपकरण में स्पीडगन और रडारगन लगाया जायेगा. राज्य के सभी एनएच और एसएच पर लगाया जायेगा. इसमें लगे अधिकारियों को गाड़ियों की स्पीड का दूर से पता लगाने और जुर्माना लगाने पर कार्रवाई की जायेगी. राज्य भर में सड़कों की लंबाई बढ़ने और सड़के अच्छी होने के बाद सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार बढ़ी है.चेक पोस्ट पर बढ़ेगा जांच का दायरा
बिहार के सभी नये उपकरण खरीद में चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें चेकपोस्ट पर गाड़ियों की जांच के लिए नये-नये उपकरण लगाये जायेंगे. चेकपोस्ट के आस-पास की सड़कों पर सिसी टीवी कैमरा लगाया जायेगा. जिससे यह पता चल पायेगा कि चेकपोस्ट को पार करने के लिए गाड़ियों का आवागमन पास में बनी सड़कों से तो नहीं किया जा रहा है. अगर ऐसा होगा, तो उन सड़कों पर निगरानी बढ़ायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
