Bihar: देवघर से लौट रही बारातियों की स्कॉर्पियो बांका में हादसे का शिकार, चालक समेत 7 लोग जख्मी

बांका में बारातियों से भी एक गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. जिसमें चालक समेत करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से ये हादसा हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2022 2:02 PM

बांका में बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. घटना जिला के सुईया-बेलहर मुख्य मार्ग की है जहां शनिवार सुबह एक स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में चालक समेत 7 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सभी को भागलपुर रेफर किया गया.

जानकारी के मुताबिक, स्कार्पियो सवार सभी लोग करसोप गांव से निकली एक बारात में शामिल हुए थे और देवघर गये थे. देवघर में रात को विवाह समारोह में शामिल होने के बाद सभी वापस लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि रास्ते में ही ड्राइवर को झपकी आ गयी और गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के लोगों की मदद से सभी जख्मी को बाहर निकाला गया. घायलों को फौरन स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां सभी का प्राथमिक इलाज किया गया. वहीं हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को भागलपुर रेफर कर दिया. जिसके बाद सभी घायलों को भागलपुर भेजा गया. बताया जा रहा है कि सभी जख्मी की उम्र करीब 14 से 26 साल के बीच ही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version