राजद ने होली संदेश में घोला सियासी रंग, तेजस्वी ने रोजगार तो RJD ने सारा रा रा के साथ चूहों का किया जिक्र

होली के संदेश में राजद और तेजस्वी यादव ने सियासी रंग घोलकर उसे जारी किया है. राजद ने इस होली में सारा रा रा के जरिये चूहों को याद किया है तो तेजस्वी यादव ने रोजगार का भी जिक्र किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2022 12:03 PM

होली 2022 को लेकर राजद का भी संदेश सामने आ गया है. इस बार राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनों के बीच उपस्थित नहीं हैं. चारा घोटाला के मामले में लालू यादव सजा काट रहे हैं लेकिन राजद ने होली का संदेश भी कुछ अलग ही अंदाज में जारी किया है. अपने संदेश के जरिये आरजेडी ने सरकार पर निशाना साधा है. शराबबंदी के तरफ इशारा करते हुए राजद ने चूहे का जिक्र किया है.

होली पर राजद का सियासी संदेश… 

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस बार अपने परिवार के साथ नहीं हैं. राबड़ी देवी ने मीडिया को बताया कि वो इस बार होली नहीं खेल रही हैं. इस बार राबड़ी आवास में वो खास होली नहीं देखने को मिलेगी जो लालू यादव अपने अंदाज में मनाया करते थे. लालू यादव की कुर्ता फाड़ होली हमेसा सुर्खियों में रही है. इस बीच राजद ने होली के अवसर पर भी सियासी हमला नहीं छोड़ा और अपने ट्वीट पर सरकार को निशाना बनाते हुए सारा रा रा संदेश दिया.

राजद के संदेश में चूहे का जिक्र

राजद ने ट्वीट के जरिये लिखा कि – कितनी आसानी से पल्ला झाड़ रही सरकार, बिहार में आयी हर विपदा का चूहा ज़िम्मेदार, जोगीरा सारा रा रा… दरअसल राजद ने इस ट्वीट के जरिये सरकार की शराबबंदी पर कटाक्ष किया है. बता दें कि पुलिस के द्वारा जब्त शराब की खेप के गायब होने पर यह दलील दी गयी थी कि चूहों ने शराब नष्ट कर दी. जिसके बाद पुलिस की किरकिरी हुई थी.


Also Read: Bihar News: चार ग्रिनफिल्ड एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा बिहार, आसान होगा दिल्ली व कलकत्ता समेत इन रूटों का सफर
तेजस्वी के संदेश में रोजगार का भी जिक्र

वहीं होली 2022 के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शुभकामनाएं दी हैं. तेजस्वी ने रोजगार का भी जिक्र इसमें किया है और बताया है कि भारत व विकसित बिहार का रंग कैसा हो. उधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी होली की शुभकामनाएं प्रदेश वासियों को दी. अपने ट्वीट में होली का संदेश लिखकर सीएम ने इसे पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने की अपील की.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version