बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अब एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होना है. दोनों गठबंधन में सीएम फेस को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर फिर एकबार कांग्रेस और राजद नेताओं के बीच बयानबाजी तेज है. तेजस्वी यादव के करीबी राजद सांसद संजय यादव ने साफ शब्दों में कहा कि बिहार के पास जो चेहरा है वो पूरे देश में किसी दल के पास नहीं है.
तेजस्वी जैसा सीएम फेस किसी दल के पास नहीं? संजय यादव बोले
तेजस्वी यादव ही बेस्ट सीएम फेस हैं. ऐसा ही कुछ कहना है राजद के सांसद संजय यादव का. जो तेजस्वी यादव के बेहद करीबी बताए जाते हैं. ANI से बातचीत में उन्होंने सीएम फेस से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा-बिहार में जो मुख्यमंत्री का चेहरा है वो पूरे देश में किसी भी दल के पास नहीं है. अगर खुद तेजस्वी यादव भी चाहेंगे तो वो पिछे नहीं हट सकते. पूरे बिहार ने तेजस्वी को अपने सिर पर बैठा रखा है. इसलिए इसमें (सीएम फेस) पर कोई किंतु परंतु है ही नहीं.
ALSO READ: Bihar Politics: मोकामा में अनंत सिंह का खौफ? ललन सिंह ने भी मंच से कह दिया साफ-साफ…
तेजस्वी खुद को बताते रहे हैं अगला मुख्यमंत्री
दरअसल, महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर बयानबाजी इन दिनाें तेज हो गयी है. एकतरफ जहां तेजस्वी यादव खुले मंच पर खुद को अगला मुख्यमंत्री कहते आए हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से यह खुलकर नहीं कहा जा रहा कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री फेस होंगे.
