राजद नेता संतोष कुशवाहा भाजपा में शामिल

केसरिया से राजद के प्रत्याशी रहे संतोष कुशवाहा और बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति जय प्रकाश नारायण झा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 1:03 AM

संवाददाता,पटना केसरिया से राजद के प्रत्याशी रहे संतोष कुशवाहा और बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति जय प्रकाश नारायण झा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली.बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में इन सभी लोगों को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पार्टी की सदस्यता दिलााई .मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा किसी व्यक्ति के परिवार की पार्टी नहीं, बल्कि पूरी पार्टी एक परिवार है, जबकि दूसरी ओर राजद के लिए अपना परिवार ही पार्टी है.उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये आरक्षण भी अपनी पत्नी, बेटे और बेटी तक देते हैं और उसे ही आरक्षण गिनते हैं.श्री चौधरी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के मंडल कमीशन लागू करवाने के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बुजुर्ग हो गये हैं, इस कारण उन्हें याद नहीं रहता है.उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के समर्थन से मंडल कमीशन लागू हुआ. दरअसल, राजद को खुद का आरक्षण समाप्त होने का डर सता रहा है, इस कारण आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे है. मौके पर बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल और भाजपा कार्यालय मंत्री प्रवीन चंद्र पटेल राय सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version