Bihar Budget: पटना समेत बिहार के 6 शहरों में बनेंगे रिंग रोड, 5000 KM सड़क का हो रहा चौड़ीकरण

Bihar Budget: बिहार विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सरकार का जवाब देते हुए कहा कि अप्रैल से सितंबर 2025 तक बिहार को कई नई सड़कों की सौगात मिलेगी.

By Anand Shekhar | March 7, 2025 6:07 PM

Bihar Budget: बिहार की सड़कों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में पटना समेत राज्य के 6 शहरों में रिंग रोड बनाने की योजना पर काम शुरू हो चुका है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा करते हुए इस बात की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 से सितंबर 2025 तक बिहार को कई नई सड़कों का तोहफा मिलेगा.

5000 KM सड़क का हो रहा चौड़ीकरण

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिए गए लक्ष्य कि राज्य के किसी भी कोने से लोग 5 घंटे में राजधानी पटना पहुंच जाएं, उस पर विभाग ने लगातार काम किया है. सीएम नीतीश कुमार के इस सपने को इस वित्तीय वर्ष 2025-26 के समाप्त होने तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद बिहार के किसी भी कोने से पटना आने में मात्र 5 घंटे का समय लगेगा. इसे आने वाले समय में और कम करते हुए चार घंटे तक ले जाने का लक्ष्य है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य में 5000 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण का कार्य जारी है.

26000 करोड़ की लागत से एक्सप्रेसवे और पुलों का निर्माण

बजट पर चर्चा के दौरान जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने रोड कनेक्टिविटी को राज्य के विकास की रीढ़ बताया और कहा कि पटना से पूर्णिया और भागलपुर से बक्सर तक एक्सप्रेसवे निर्माण पर 26000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा बक्सर में गंगा नदी पर एक नया पुल भी बनाया जा रहा है. 12 रेलवे ब्रिज और 50 सड़क परियोजना भी पाइपलाइन में हैं.

यह भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस से विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: बिहार सरकार के बजट के खिलाफ माले ने बजट की प्रति का किया दहन