बिहार में वनपाल और वनरक्षक के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, जारी हुआ रिजल्ट

सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड आफ कांस्टेबल द्वारा बिहार में वनपाल और वनरक्षक के पदों के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी. रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट हुआ जारी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2022 3:16 PM

सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड आफ कांस्टेबल द्वारा बिहार में वनपाल और वनरक्षक के पदों के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी,वनपाल और वनरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कि गई परीक्षा का परिणाम घोषित कर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया गया है. उम्मीदवार विधार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

वनरक्षक और वनपाल बनने के लिए आयु सिमा और वेतन 

वनरक्षक यानी फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. फॉरेस्ट गार्ड बनने के लिए आवेदन करने की आयु अलग -अलग राज्यों में अलग है. कहीं आयु न्यूनतम 18 साल से अधिकतम 28 साल के बीच है तो कुछ राज्यों में आवेदन की आयु 18 से 23 साल निर्धारित की गई है. फॉरेस्ट गार्ड का आवेदन आनलाइन किया जाता है. राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले 7वें वेतनमान के अनुसार वनपाल का पे स्केल पे मैट्रिक्स 8 और वेतनमान 26300-83500 है. वनरक्षक का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल -4 है. यह वेतनमान राजस्थान के 7 वें वेतन मैट्रिक्स लेवल -4 में 19200-60800 वेतनमान के बराबर है. इस वेतनमान में प्रारंभिक मूल वेतन नई नियुक्तियों के लिए रूपए 5200 है.

पदों का विवरण

इस भर्ती के द्वारा वनपाल के 236 पदों पर और वनरक्षक के 484 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे.

दिसंबर माह में हुई थी परीक्षा

वनरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2020 और अमन पाल के पदों के लिए 20 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट फॉर मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था. उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट फॉर मेडिकल टेस्ट के बाद भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

स्टेप 1 :विधार्थी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2 : इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे वन विभाग के टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 3 : अब वनपाल और वनरक्षक के दिए गए परीक्षा के नतीजे के लिंक पर क्लिक करें. आपके सामने रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा। इसको डाउनलोड करें, फिर लिस्ट में अपना रिजल्ट और कटऑफ अंक चेक कर लें.

Next Article

Exit mobile version