Republic Day 2026: आज देश 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. 12 विभागों की झाकियां निकाली गई. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
गांधी मैदान पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास में झंडा फहराया. साथ ही झंडे को सलामी दी.
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी अपने सरकारी आवास पर झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी. साथ ही सभी बिहारवासी को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी अपने सरकारी आवास, 3 स्ट्रैंड रोड में झंडा फहराया. साथ ही एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा, ‘यह गौरवपूर्ण अवसर हमें संविधान के मूल्यों, लोकतंत्र, समानता और राष्ट्रसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर सुदृढ़ करने की प्रेरणा देता है. सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.’
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने झंडा फहराया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
लालू यादव और तेजस्वी यादव ने एक्स अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी. लालू यादव ने अपने आवास में झंडा फहराया. तेजस्वी यादव ने पोस्ट के जरिए एनडीए पर निशाना भी साधा.
Also Read: Bihar Crime News: रोहतास में डबल मर्डर, 2 प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से किया छलनी, जानिए पूरा मामला
