स्वास्थ्य विभाग में इस साल होगी 38733 पदों पर नियमित नियुक्ति
बेगूसराय और नवादा में खुलेंगे कैंसर अस्पतालस्वास्थ्य विभाग का 20 हजार 35 करोड़ 80 लाख रुपये की अनुदान मांग ध्वनिमत से पारित
विधानसभा बेगूसराय और नवादा में खुलेंगे कैंसर अस्पताल स्वास्थ्य विभाग का 20 हजार 35 करोड़ 80 लाख रुपये की अनुदान मांग ध्वनिमत से पारित संवाददाता, पटना बेगूसराय और नवादा में कैंसर अस्पताल खुलेगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग में इस साल विभिन्न पदों पर 38733 पदों पर नियमित नियुक्ति की जायेगी. इसमें से 18903 पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित हो चुका है. 1093 पदों पर अधियाचना भेजने की प्रक्रिया चल रही है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानसभा की दूसरी पाली में दी. वे स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण और आपदा प्रबंधन विभागों के बजट भाषण पर बोल रहे थे. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए स्वास्थ्य विभाग का 20 हजार 35 करोड़ 80 लाख रुपये की अनुदान मांग सदन के समक्ष पेश किया. इस पर विपक्ष के कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में अनुदान मांग को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. बजट भाषण में मंत्री मंगल पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग में इस वित्तीय वर्ष में होने वाले नये 16 मुख्य कामकाज की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर आगामी 2025-26 में 1500 से अधिक नये अस्पताल भवनों का निर्माण किया जायेगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत आशा फैसिलिटेटर और शहरी आशा के अलावा 21009 ग्रामीण आशा, 1050 आशा फैसिलिटेटर व 5316 शहरी आशा का चयन इस साल किया जायेगा. सात जिलों में नये चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल का निर्माण किया जायेगा. इसमें अररिया, औरंगाबाद, बांका, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया और नवादा शामिल हैं. पटना में 100 बेड के शिशु रोग अस्पताल की स्थापना होगी. राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 20 हजार सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. बिहार कैंसर केयर एवं शोध सोसाइटी की स्थापना की जायेगी. पटना के एलएनजेपी अस्पताल में स्पोर्ट्स इंज्यूरी यूनिट बनेगा स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पटना के राजवंशीनगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्तपाल में स्पोर्ट्स इंज्यूरी यूनिट की स्थापना की जायेगी. एम्बुलेंस की सेवा के अलावा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशेष रेफरल परिवहन की व्यवस्था की जायेगी. सरकारी मेडिकल कॉलेज को निजी जन भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर स्थापित एवं संचालित करने के लिए नीति बनायी जायेगी. निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जायेगा. राज्य के घोषित एवं स्वीकृत ट्रॉमा सेंटर का निजी जन भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर संचालन किया जायेगा. लोक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग को क्रियाशील किया जायेगा. राज्य में भारतीय जन स्वास्थ्य संस्थान (आइआइपीएच) की इकाई की स्थापना होगी. साथ ही ””””””””मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना ” (भव्या) से सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल काे जोड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
