बिहार के मेडिकल कॉलेज में पीजी एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन, 50 प्रतिशत सीटों पर होगा नामांकन

पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन के लिए काउंसेलिंग तिथि बाद में जारी की जायेगी. काउंसेलिंग फीस 2200 रुपये जमा करना है. काउंसेलिंग के समय सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए फीस 25 हजार रुपये, प्राइवेट के लिए दो लाख रुपये फीस काउंसेलिंग के दौरान जमा करना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 2:21 PM

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (PGMAC) 2022 की तिथि जारी कर दी है. राज्य के 50 प्रतिशत मेडिकल पीजी के सीटों पर नीट पीजी में सफल स्टूडेंट्स एमडी, एमएस, पीजीडी, डीएनबी (डिग्री व डिप्लोमा) कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

26 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन

पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल में नामांकन के लिए स्टूडेंट्स bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर 21 से 26 सितंबर 10 बजे रात तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं आवेदन फॉर्म में सुधार 27 सितंबर तक किया जा सकता है. इसके बाद रैंक कार्ड व मेरिट लिस्ट 29 सितंबर रात आठ बजे जारी किया जायेगा.

काउंसेलिंग तिथि बाद में जारी की जायेगी

एडमिशन के लिए काउंसलिंग तिथि बाद में जारी की जायेगी. काउंसेलिंग के लिए 2200 रुपये फीस जमा करनी होगी. काउंसलिंग के समय सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए फीस 25 हजार रुपये तो वहीं प्राइवेट कॉलेज के लिए दो लाख रुपये फीस काउंसलिंग के दौरान जमा करना होगा. सरकारी मेडिकल में विभिन्न पीजी डिपार्टमेंट में कुल 353 सीटें हैं. वहीं, प्राइवेट में पीजी की कुल सीटें 248 हैं.

सरकारी कॉलेजों में विभिन्न पीजी डिपार्टमेंट में सीटों की संख्या

  • पीएमसी पटना: 97 सीट

  • एनएमसी पटना: 54 सीट

  • आइजीआइएमएस: 48 सीट

  • डीएमसी दरभंगा: 75 सीट

  • एसकेएमसी मुजफ्फरपुर: 10 सीट

  • एएनएमएमसी गया: 20 सीट

  • जेएलएनएमसी भागलपुर: 34

  • बीएमआइएमएस: 6 सीट

  • जीएमसी बेतिया: 9 सीट

  • टोटल: 353 सीट

डिप्लोमा

  • पीएमसी पटना: 1 सीट (ओपन), रिमोट सीट:1

  • डीएमसी दरभंगा: दो सीट (ओपन), रिमोट सीट 1

वर्किंग डॉक्टर्स के लिए डीएनबी व डिप्लोमा कोर्स

  • पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी कोर्स : 6 सीट

  • पोस्ट डिप्लोमा डीएनबी कोर्स : 3 सीट

  • पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स : 3 सीट

Also Read: BPSC 67वीं पीटी अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने जारी किया घोषणापत्र, पटना के 83 केंद्रों पर होगी परीक्षा
प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में विभिन्न डिग्री कोर्स

  • केएमसी कटिहार : 77 सीट

  • एमजीएमएमसी एंड एलएसके हॉस्टपिटल किशनगंज : 101 सीट

  • एनएमसी एंड एच सासाराम : 70 सीट

Next Article

Exit mobile version