कैंपस : आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन नौ से 10 जून तक

आइआइटी ने आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट या एएटी 2024 के लिए परीक्षा केंद्र की सूची और रजिस्ट्रेशन तिथि जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:43 PM

संवाददाता, पटना आइआइटी ने आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट या एएटी 2024 के लिए परीक्षा केंद्र की सूची और रजिस्ट्रेशन तिथि जारी कर दी है. जेइइ एडवांस 2024 परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स नौ जून सुबह 10 बजे से वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून शाम पांच बजे तक है. परीक्षा 12 जून को पेन और पेपर मोड में आयोजित की जायेगी. रिजल्ट 14 जून शाम पांच बजे जारी किया जायेगा. आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) 2024 आइआइटी रूड़की, आइआइटी खड़गपुर और आइआइटी (बीएचयू) वाराणसी में आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में स्नातक में प्रवेश के लिए आयोजित एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version