15 जनवरी के बाद हाेगी जदयू के प्रदेश संगठन चुनाव की घोषणा

राज्य में जदयू के प्रदेश संगठन चुनाव की घोषणा 15 जनवरी के बाद हो जायेगी. इसके तहत पंचायत, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर संगठन के गठन के लिए विभिन्न पदों को लेकर चुनाव होगा.

By Krishna Kumar | December 27, 2025 7:32 PM

संवाददाता, पटना

राज्य में जदयू के प्रदेश संगठन चुनाव की घोषणा 15 जनवरी के बाद हो जायेगी. इसके तहत पंचायत, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर संगठन के गठन के लिए विभिन्न पदों को लेकर चुनाव होगा. फिलहाल इससे पहले की प्रक्रिया के तहत प्राथमिक सदस्य बनाये जा रहे हैं. पार्टी ने इस बार एक करोड़ प्राथमिक सदस्यों को बनाने का लक्ष्य रखा है. पिछले साल पार्टी में करीब 75 लाख प्राथमिक सदस्य बनाये गये थे. सूत्रों के अनुसार जदयू में प्राथमिक सदस्य बनाने को लेकर दूसरे दलों से पार्टी की सदस्यता लेने वालों पर खास नजर रखी जा रही है. साथ ही जिलों में दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी की सदस्यता देने से पहले जदयू प्रदेश मुख्यालय स्तर से इस संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाकर सहमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है. फिलहाल सभी जिलों में पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेता सदस्यता अभियान की सफलता के लिए कार्ययोजना बनाकर काम कर रहे हैं.

विधायकों और विधान पार्षदों को 50 हजार तो सांसदों को दो लाख का लक्ष्य

सूत्रों की मानें तो राज्य के प्रत्येक जदयू विधायक और विधानपार्षद को पार्टी ने कम से कम 50 हजार प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है. वहीं प्रत्येक सांसद को दो लाख प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. हालांकि सांसदों से कहा गया है कि वे विधायकों या विधान पार्षदों के प्रभाव वाले क्षेत्र को छोड़कर प्राथमिक सदस्य बनायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है